Dollar Vs Rupee: भारतीय रुपये में आई मामूली तेजी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की हुई बढ़त
Dollar Vs Rupee पिछले कारोबारी दिन भारतीय करेंसी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज भी रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। वहीं शेयर मार्केट में तेजी के साथ खुला था पर बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी खरीदारी और शेयर मार्केट में तेजी ने रुपया को निचले स्तर में जाने से रोक दिया है। पढ़िए पूरी खबर..
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 30 Nov 2023 11:08 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। आज डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर बाजारों से बढ़त और निरंतर विदेशी फंड प्रवाह के चलते रुपये ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त बनाए रखी। आज के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.30 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा तेल उत्पादक देशों ओपेक+ की महत्वपूर्ण बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतें 82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रही हैं, हालांकि भारतीय मुद्रा में तेज बढ़त पर रोक लगी है। इसके अलावा आज दिन में जारी होने वाले घरेलू जीडीपी आंकड़ों का भी निवेशकों को इंतजार रहेगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.31 पर खुला और 83.29 से 83.32 के दायरे में कारोबार किया। बाद में इसने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.30 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को 6 पैसे की बढ़त के बाद बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.32 पर बंद हुआ।
इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.02 प्रतिशत कम होकर 102.78 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत गिरकर 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर मार्केट में तेजी
आज बीएसई सेंसेक्स 41.15 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 66,943.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17.15 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 20,113.75 पर पहुंच गया। बुधवार को दोनों सूचकांकों में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया पर बाद में सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर पहुंच गए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।