Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dollar vs Rupee: MPC बैठक के फैसलों का दिखने लगा असर, डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ रुपया

Dollar vs Rupee Price Today आज डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आपको बता दें कि आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति का फैसला सुनाया है। इस बार भी रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है। आज शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 10 Aug 2023 04:24 PM (IST)
Hero Image
रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ हुआ बंद

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Indian Rupee vs Dollar: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 82.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण रुपये में तेजी आई। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी।

रुपया हुआ मजबूत

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.81 पर खुली और दिन के कारोबार में 82.68 से 82.86 के दायरे में रही। आज डॉलर के मुकाबले  रुपया 17 पैसे बढ़कर 82.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। बुधवार के सत्र में रुपया 82.81 पर बंद हुआ था।

एमपीसी बैठक का फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को लगातार तीसरी बैठक के लिए अपने प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।  अगर खाद्य पदार्थों की कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ती है तो सख्त नीति भी संकेत दिया। 2,000 रुपये के नोटों की वापसी के माध्यम से बनाई गई अतिरिक्त तरलता का एक बड़ा हिस्सा है। आरबीआई से सरकार को मिलने वाले बड़े लाभांश को अवशोषित करने में मदद मिलेगी। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर स्थिर रहेगा। इस साल फरवरी महीने में रेपो रेट को बढ़ाया था।

बीएनपी परिबास द्वारा शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा

व्यापारी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। हेडलाइन मुद्रास्फीति 3 प्रतिशत से बढ़कर 3.3 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जबकि मुख्य मुद्रास्फीति वार्षिक आधार पर 4.8 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि USDINR स्पॉट 82.40 से 83.30 की सीमा में कारोबार करेगा।

डॉलर हुआ कमजोर

डॉलर इंडेक्स जो डॉलर की मजबूती को दर्शाता है। डॉलर 0.30 प्रतिशत गिरकर 102.17 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत गिरकर 87.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 644.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कैसा रहा आज शेयर बाजार

आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 307.63 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 65,688.18 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 89.45 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 19,543.10 पर आ गया।