Dollar Vs Rupee: लगातार 3 कारोबारी सत्र से भारतीय करेंसी में जारी है गिरावट, डॉलर के मुकाबले आज फिर इतने पैसे गिरा रुपया
Dollar Vs Rupee जहां एक ओर शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इस गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी बांड में वृद्धि और शेयर मार्केट की गिरावट को माना जा रहा है। आज भी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर खुला है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 26 Oct 2023 10:26 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। Share Market Today: डॉलर में हो रही बढ़त और शेयर बाजार में जारी गिरावट ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। लगातार तीसरे सत्र में भी रुपया गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज यान गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.23 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मध्य पूर्व देशों में तनाव, कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने और विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही बिकवाली ने भारतीय मुद्रा पर भी दबाव डाला है।
रुपया हुआ कमजोर
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.19 पर कमजोर खुली और फिर 83.23 के निम्नतम स्तर को छू गई। यह पिछले बंद से 6 पैसे की गिरावट को दर्ज करती है। आज रुपये में गिरावट का यह तीसरा दिन है।
इस कारोबारी हफ्ते में सोमवार को रुपया में 4 पैसे की गिरावट आई। इसके बाद बुधवार को इसमें 1 पैसे की गिरावट आई। वहीं, दशहरा के मौके पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे। बीते दिन, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.17 पर बंद हुआ।
इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। इसके अनुसार ग्रीनबैक गुरुवार को 0.20 प्रतिशत बढ़कर 106.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 89.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।