Move to Jagran APP

Dollar vs Rupee: हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी तेजी, 15 पैसे की बढ़त के साथ हुआ बंद

Indian Rupee vs Dollar आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपये में बढ़त देखने को मिली है। आज सुबह रुपया सपाट के साथ खुला था। बाजार बंद होते समय रुपये में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 24 Jul 2023 04:14 PM (IST)
Hero Image
Dollar vs Rupee: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी तेजी
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल ने निवेशकों की भावनाओं को बढ़ावा दिया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 पर खुला और दिन के दौरान 81.82 से 82.04 के दायरे में रही। शुक्रवार को रुपया 81.98 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 81.83 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 14 जुलाई को समाप्त हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.743 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 609.022 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.901 बिलियन अमेरिकी डॉलर गिरकर 593.198 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक विकास के कारण बड़े पैमाने पर भंडार में गिरावट आ रही है।

हालांकि, घरेलू बाजारों में कमजोर रुख और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी। चौधरी ने कहा कि यूरोप और यूके के निराशाजनक पीएमआई आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में तेजी आई, जिससे गहरी अनुबंध गतिविधि का पता चला।

बीएनपी पारिबा में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि

घरेलू बाजारों में कमजोर रुख और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी। यूरोप और यूके के निराशाजनक पीएमआई आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में तेजी आई।

डॉलर में बढ़त 

अमेरिकी मुद्रा की दुनिया की 6 अन्य सबसे मजबूत करेंसी के मुकाबले स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में आज हल्की बढ़त देखी गई है और यह 0.19 प्रतिशत बढ़कर 101.26 अंक हो गई है। ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.74 प्रतिशत बढ़कर 81.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारतीय बाजार का हाल

आज भारतीय शेयर बाजार पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 66,384.78 पर बंद हुआ। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 72.65 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 19,672.35 पर आ गया।