Dollar Vs Rupee: आज मजबूती के साथ खुला है भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की हुई बढ़त
Share Market Today शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ खुला है। इस बढ़त ने गिरावट के दौर को रोक दिया है। भारतीय करेंसी के साथ आज शेयर बाजार भी हरे निशान पर खुला है। इस बढ़त की वजह है कि बीते दिन गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में डॉलर कमजोर हो गया था।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 27 Oct 2023 10:38 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। Rupee vs Dollar: शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर कमजोर हो गया है। इस गिरावट ने रुपये में तीन दिन की गिरावट को रोक दिया है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया।
इस मामूली बढ़त ने निवेशकों को सकारात्मक तौर पर प्रभावित किया है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी इक्विटी निवेशकों के बिकवाली दबाव का भारतीय मुद्रा पर असर डाल रहा है।
रुपया में आई बढ़त
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.24 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले बढ़कर 83.23 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 2 पैसे अधिक है। बीते दिन गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 83.25 पर बंद हुआ। वहीं, हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रुपया में 4 पैसे की गिरावट आई थी, इसके बाद बुधवार को 1 पैसे की गिरावट के साथ यह डॉलर के मुकाबले 83.17 पर बंद हुआ। 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।
इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.03 प्रतिशत कम होकर 106.57 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.27 प्रतिशत की तेज वृद्धि के साथ 89.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।