Move to Jagran APP

DOMS IPO: कंपनी के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स, सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ ही घंटों में फुल हुआ ऑफर

डोम्स इंडस्ट्रीज की आईपीओ आज बाजार सदस्यता के लिए खुला और कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। एनएसई पर दोपहर 124 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ को 8837407 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 27623106 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो सदस्यता राशि का 3.13 गुना है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 13 Dec 2023 03:54 PM (IST)
Hero Image
डोम्स कंपनी के इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रुपये है।
पीटीआई, नई दिल्ली। स्टशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries IPO) का आईपीओ आज बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और कुछ ही घंटों के अंदर पूरा सब्सक्राइब हो गया।

निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

एनएसई पर 13:24 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 2,76,23,106 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन है।

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 11.74 गुना सब्सक्रिप्शन किया, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 3.51 गुना सब्सक्रिप्शन किया, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1 फीसदी सब्सक्राइब किया।

क्या है आईपीओ ऑफर?

कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक के लिए खुला है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 750 रुपये से 790 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कुल आईपीओ साइज 1200 करोड़ रुपये है। निवशकों को इसमें कम से कम 13,500 रुपये निवेश करना होगा।

यह आईपीओ 350 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशको से 538 करोड़ रुपये जुटाए है।

कंपनी कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए पैसों का उपयोग लेखन उपकरणों, वॉटरकलर पेन, मार्कर और हाइलाइटर्स की एक सीरीज के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करने के लिए एक नई विनिर्माण प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

आपको बता दें कि जेएम फाइनेंशियल, बीएनपी पारिबा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस आईपीओ के लीड मैनेजर हैं।