शेयर बाजार ने ट्रंप की जीत का किया इस्तकबाल, सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल
Donald Trump Victory अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भारतीय शेयर बाजार पर काफी सकारात्मक असर दिखा है। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रंप की जीत से भारत में शॉर्ट टर्म में रैली देखने को मिल सकती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। अब ट्रंप की सत्ता में वापसी पक्की हो गई है। भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर शेयर बाजारों ने ट्रंप की जीत का इस्तकबाल किया है।
सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी तेजी
ट्रंप ने मतगणना की शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना रखी थी। भारतीय शेयर बाजार ने इसका स्वागत किया और दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। दोनों सूचकांकों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। पिछले कुछ से वैश्विक अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। लेकिन, ट्रंप की जीत के बाद उसे रिकवर करने में मदद मिली है।
आईटी शेयरों सबसे ज्यादा उछाल
सेंसेक्स 901.50 अंक यानी 1.13 फीसदी के 80,378.13 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 273.05 यानी 1.13 फीसदी बढ़कर 24,486.35 प्वाइंट पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी आईटी शेयरों में दिखी। टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में करीब 4 फीसदी तक उछाल देखने को मिला। आईटी सेक्टर को ट्रंप की जीत से फायदा मिलने की उम्मीद है।एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
जापानी शेयर मार्केट भी ट्रंप के सत्ता में आने से खुश दिख रहा है। वहां का निक्केई इंडेक्स करीब 3 फीसदी तक उछल गया। हालांकि, ट्रंप का चीन के साथ 36 का आंकड़ा है और उनके पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच लंबा ट्रेड वॉर भी चला। यही वजह है कि ट्रंप के जीतने से चीन और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में मामूली गिरावट दिखी। हालांकि, यूरोपीय बाजारों में तेजी दिखी।भारत के लिए फायदेमंद ट्रंप?
ग्लोबल ब्रेकरेज फर्म Emkay Global के मुताबिक, रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कुछ दिनों की रैली ला सकती है। पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में ट्रंप की जीत उनके नुकसान की भरपाई करा सकती है।अमेरिका के शेयर बाजार भी मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी शेयर बाजार में आगे भी रैली जारी रहने की उम्मीद है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है।
यह भी पढ़ें : Donald Trump Net Worth: कितने दौलतमंद हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या भारत में भी किया है निवेश?