पूरी तरह से सिक्योर है आपका E-Aadhaar Card, पासवर्ड के बिना नहीं होगा कहीं इस्तेमाल
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इसमें मौजूद गोपनीय जानकारी को किसी के साथ शेयर भी नहीं करना चाहिए। आधार कार्ड में मौजूद गोपनीय जानकारी का ध्यान रखते हुए UIDAI ने ई-आधार कार्ड (E-Aadhaar Card) को पासवर्ड प्रोटेक्टेड किया है। इसका मतलब है कि बिना पासवर्ड के ई-आधार का पीडीएफ ओपन नहीं हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपके ई- आधार का पासवर्ड क्या है?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसे सिक्योर रखना बेहद जरूरी है। कई बार हमें अचानक से आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। अब उस समय हम क्या करें?
आपको बता दें कि आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Card Download कर सकते हैं। इस आधार कार्ड को ई-आधार (E-Aadhaar) कहा जाता है। यह आपके डिवाइस में पीडीएफ रूप में डाउनलोड होता हैजो बिना पासवर्ड के ओपन नहीं हो सकता है।
पूरी तरह से सिक्योर E-Aadhaar
ई-आधार कार्ड पूरी तरह से सिक्योर होता है। सरकार ने आधार कार्ड की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस पर सिक्योरिटी पासवर्ड लगाया है। UIDAI ने ई-आधार फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखा है ताकि कोई अनजान व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल न कर पाए। आधार कार्ड पर मौजूद गोपनीय जानकारी को सेफ रखने के लिए ही पासवर्ड लगाया गया है।
हर यूजर का ई-आधार का पासवर्ड अलग होता है। अब ऐसे में सवाल है कि आपके ई आधार का पासवर्ड (E Aadhaar Card Password) क्या है?
यह भी पढ़ें: टैक्सपेयर ध्यान दें! 30 अगस्त तक नहीं किया ITR से जुड़ा जरूरी काम तो नहीं आएगा रिफंड, आईटीआर भी हो जाएगा रिजेक्ट