Move to Jagran APP

EaseMyTrip Share: प्रमोटर धड़ाधड़ बेच रहे हैं शेयर, लोअर सर्किट के करीब पहुंचा स्टॉक

EaseMyTrip Share Price आज सुबह से ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip (ईजी ट्रिप प्लानर्स) के स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 12 बजे के करीब 20 फीसदी तक गिर गए थे हालांकि थोड़ी देर के बाद ही शेयर की गिरावट में कमी आई थी। कंपनी के प्रमोटर शेयर की बिक्री कर रहे हैं जिसकी वजह से शेयरों में गिरावट आई है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 25 Sep 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
आज भारी बिकावली का सामना कर रहा है EaseMyTrip Share
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में गिरावट के बीच ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip (ईजी ट्रिप प्लानर्स) के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर (EaseMyTrip Share) शुरुआती कारोबार से ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

12 बजे के करीब कंपनी के शेयर 20 फीसदी लुढ़क गए थे। खबर लिखते वक्त EaseMyTrip के शेयर 14.18 फीसदी की गिरावट के साथ 35.17 रुपये प्रति शेयर के साथ कारोबार कर रहा है।

शेयर में क्यों आई गिरावट

आज कंपनी के शेयर में ब्लॉक डील की वजह से गिरावट आई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। अभी तक प्रमोटर ने करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिये हैं। करोड़ रुपये के शेयर बेचने के बाद कंपनी का स्टॉक एक तरह से क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोमटर्स ने ब्लॉक डील के जरिये करीब 4.6 करोड़ शेयर बेचे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान, इस दिन खाते में आएगा पैसा

शेयर की परफॉर्मेंस (EaseMyTrip Share Performance)

EaseMyTrip के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 15.55 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, अगर इस साल 26 मार्च से 25 सितंबर की बात करें तो शेयर में 19.86 फीसदी की गिरावट आई। वहीं पिछले 5 कारोबारी सत्र में शेयर 14.09 फीसदी गिर गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कंपनी का एम-कैप (EaseMyTrip M-Cap) 6,255.30 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Holdings Dividend: Bajaj की ये कंपनी दे रही है डिविडेंड का तोहफा, अकाउंट में इस दिन आएगी राशि