HDFC-HDFC बैंक के मर्जर से Home Loan के ग्राहकों के क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए हर सवाल का जवाब
देश की सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं जो उन्हें जानने चाहिए। एक ऐसा ही सवाल होम लोन को लेकर भी उठ रहा है। आज हम आप ग्राहकों के मन में उठ रहे सभी होम लोन के सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 01 Jul 2023 04:58 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश के सबसे बड़े निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का आज विलय हो गया है। पहली बार बोर्ड, शेयरधारकों और नियामक अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद दोनों संस्थाओं ने 4 अप्रैल, 2022 को मर्जर का ऐलान किया था।
मर्जर के बाद बैंक से लोन लेने वाले कुछ ग्राहकों के पास उनके मन में उठ रहे सवालों में से एक सवाल यह भी है उन ग्राहकों का क्या होगा जिन्होंने एचडीएफसी से होम लोन लिया है।
क्या लोन के समझौते में होगा बदलाव?
इस विलय के बाद, एचडीएफसी के साथ होम लोन खाता एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। लेकिन आपके लोन समझौते जैसे थे वैसे ही बने रहेंगें। आपका होम लोन खाता नंबर वही रहेगा और बैंक के साथ आपके भविष्य के सभी संचार के लिए संदर्भ बिंदु बना रहेगा।
क्या ब्याज दर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़ी रहेगी?
जवाब है नहीं, आपके होम लोन के लिए लागू ब्याज दर अब बाहरी बेंचमार्क लोन रेट (ईबीएलआर) से जुड़ी होगी। हालांकि, विलय के प्रभावी दिन से, ब्याज दर में तत्काल कोई बदलाव नहीं होगा। भविष्य में किए गए परिवर्तन केवल ईबीएलआर पर आधारित होंगे। आपके होम लोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।मर्जर के बाद कहां करें लोन प्रीपेमेंट?
होम लोन के प्रीपेमेंट के बारे में प्रश्नों के लिए, आप एचडीएफसी बैंक (तत्कालीन एचडीएफसी शाखाओं) पर जा सकते हैं। आप customer.service@hdfc.com पर ईमेल भी कर सकते हैं, या उनके कॉल सेंटर से जुड़ सकते हैं।