Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अगस्त में घटी बिजली खपत, बारिश के चलते कम हुआ इस्तेमाल

एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति यानी पीक पावर डिमांड भी अगस्त में घटकर 216.68 गीगावाट रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 236.29 गीगावाट थी। इस साल मई में पीक आवर डिमांड लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंच गई थी। इससे पहले सितंबर 2023 में 243.27 गीगावाट पीक आवर डिमांड दर्ज की गई थी।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति यानी पीक पावर डिमांड भी अगस्त में घटकर 216.68 गीगावाट रह गई

पीटीआई, नई दिल्ली। सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते अगस्त में देश में बिजली खपत एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत घटकर 144.21 अरब यूनिट रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 248.1 मिमी से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अगस्त में 151.32 अरब यूनिट रही बिजली की खपत रही थी।

एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति यानी पीक पावर डिमांड भी अगस्त में घटकर 216.68 गीगावाट रह गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 236.29 गीगावाट थी। इस साल मई में पीक आवर डिमांड लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंच गई थी। इससे पहले सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट पीक आवर डिमांड दर्ज की गई थी।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस महीने गणेश चतुर्थी से त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ देश में वाणिज्यिक और औद्योगिक खपत में सुधार के कारण आने वाले दिनों में बिजली की मांग के साथ-साथ खपत भी स्थिर रहेगी।