Delhi NCR की इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का खुलने जा रहा है आईपीओ, सिर्फ इतने रुपये लगाकर बन सकते हैं मालिक
Elin Electronics IPO आज से आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी को आईपीओ के जरिए 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 300 करोड़ रुपये का OFS होगा।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 09:57 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका आ गया है। एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन हो गया है और यह आईपीओ 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 60 शेयर होंगे। किसी निवेशक को आईपीओ में आवेदन करने के लिए कम से कम 14820 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी को इस आईपीओ के जरिए 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक, इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू होगा, जबकि 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale- OFS) होगा। ओएफएस के जरिए मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के निवेशकों और प्रमोटर्स के पास जाता है न कि कंपनी के पास। आईपीओ के बाद कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 53.98 प्रतिशत से घटकर 32.93 प्रतिशत रह जाएगी।
कर्ज कम करेगी कंपनी
कंपनी के अनुसार, आईपीओ से मिलने वाली राशि में 88 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। सितंबर 2022 तक कंपनी पर कुल कर्ज 102.40 करोड़ रुपये का था। फ्रेश इशू में से बाकी बचे 37.80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गोवा के वर्ना में मौजूद फैक्ट्रियों को अपग्रेड और क्षमता विस्तार में किया जाएगा।