Move to Jagran APP

Elin Electronics IPO: आज हो सकता है शेयरों का आवंटन, ऐसे चेक करें ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस

Elin Electronics IPO एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का आवंटन आज जारी हो रहा है। जिन लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है वे शेयरों के आवंटन का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह बहुत आसान है। आप भी इसकी जांच कर सकते हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:19 PM (IST)
Hero Image
Elin Electronics IPO Allotment Date Today, Check Allotment Status Online
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Elin Electronics IPO: एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ आज अलॉट किया जा रहा है। इसे बीएसई या केफिनटेक वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ: शेयरों के आवंटन की घोषणा आज किसी भी समय की जा सकती है। कंपनी ने एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन की तारीख अस्थायी तारीख 27 दिसंबर 2022 तय की है।

जिन लोगों ने 475 करोड़ रुपये के इस सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन किया है, वे एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकेंगे। वे बीएसई वेबसाइट या इस डील के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। KFin Technologies Limited को Elin Electronics IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन लिंक

आवेदक बीएसई या केफिनटेक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। वे सीधे बीएसई लिंक- bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFintech वेबसाइट- ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर लॉगइन कर सकते हैं और Elin Electronics IPO आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

केफिनटेक पर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच

आवेदक सीधे KFintech वेबसाइट लिंक- ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर लॉग इन करके अपने एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस का पालन कर सकते हैं:

  • सीधे लिंक पर लॉगिन करें - kprism.kfintech.com/ipostatus/;
  • कंपनी के नाम के लिए खाली जगह पर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का चयन करें और फिर एप्लिकेशन नंबर/सीएएफ नंबर या पैन नंबर में से किसी एक का चयन करें;
  • आवेदन संख्या दर्ज करें;
  • कैप्चा दर्ज करें; और
  • 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें।
आपकी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।

बीएसई पर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच

  • बीएसई लिंक पर लॉग इन करें- bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का चयन करें
  • एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें
  • अपना पैन विवरण दर्ज करें
  • 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
आपकी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन की स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Delhi NCR की इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का खुलने जा रहा है आईपीओ, सिर्फ इतने रुपये लगाकर बन सकते हैं मालिक

KFin Technologies IPO का आज जारी हो सकता है अलॉटमेंट, इस दिन होगी लिस्टिंग