दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने Elon Musk, जानिए Adani और Ambani कौन से पायदान पर
बीते 24 घंटे में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दरअसल मस्क और पीएम मोदी के बीच मंगलवार को यूएम में बैठक हुई जिसके बाद मस्क ने टेस्ला के भारत में निवेश करने की बात कही थी।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 21 Jun 2023 03:03 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को टेस्ला के सीईओर और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दूसरे से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस बैठक में एलन मस्क ने बड़ा एलान किया कि वह अगले साल भारत आएंगें और टेस्ला भारत में निवेश करेगी।
मस्क का इतना बोलना और फिर उनकी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिलना स्वाभाविक था। टेस्ला के शेयरों में इतना उछाल आया कि बीते 24 घंटे में मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर यानी 81,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।
टेस्ला भारत में कर सकती है निवेश
पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलातक के बाद मस्क ने बताया कि टेस्ल आने वाले कुछ साल में भारत में निवेश करेगी जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा। मस्क ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टेस्ला का भारत का निवेश करना से अमेरिका और भारत के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।5 फीसदी से ज्यादा बढ़े टेस्ला के शेयर
कल अमेरिकी कारोबारी समय खत्म होने के बाद टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर 5.34 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए। इस बढ़त के बाद अब मस्क की नेटवर्थ 243 अरब डॉलर हो गई है। मस्क के नेट वर्थ में हुई इस वृद्धि से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है।कितनी घटी बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति
बीते 24 घंटे में जहा एक तरफ एलन मस्क की संपत्ति बढ़ी है वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 5.75 अरब डॉलर यानी 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की घटी है जिसके बाद बर्नार्ड की संपत्ति घटकर 197 अरब डॉलर रह गई। इसके अलावा जेफ बेजोस की नेटवर्थ 212 मिलियन डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई और वो फोर्ब्स की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे पयादान पर हैं।