Elon Musk Birthday: जन्मदिन के दिन ही एलन मस्क को लगा झटका, इस अरबपति ने छीन लिया नंबर-1 का ताज
आज एक्स (X) और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का जन्मदिन है। एलन मस्क 53 साल (Elon Musk Birthday) के हो गए हैं। बर्थडे वाले दिन ही उनके सिर से दुनिया के नंबर-1 अरबपति का ताज हट गया। अब जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। भारतीय अरबपतियों की नेट वर्थ में भी शानदार तेजी देखने को मिली है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल होने वाले एलन मस्क (Elon Musk) का 53वां जन्मदिन (Elon Musk Birthday) है। बर्थडे वाले दिन ही एलन मस्क को झटका लगा है।
जी हां, एक बार फिर से एलन मस्क के सिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज हट गया है। अब यह ताज अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के सिर पर सजा है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में संशोधन किया। नई लिस्ट के अनुसार अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं और एलन मस्क दूसरे पायदान पर पहुंच गए।
Jeff Bezos और Elon Musk की संपत्ति में कितना है अंतर
इन दोनों अरबपति की नेट वर्थ में ज्यादा अंतर नहीं है। कल तक एक्स (X) और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। गुरुवार को एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) में 751 मिलियन डॉलर का इजाफा आया और कुल नेट वर्थ 217 अरब डॉलर हो गई।वहीं, जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) में 3.97 अरब डॉलर का उछाल आया और उनकी कुल संपत्ति 220 अरब डॉलर हो गई। इसका मतलब है कि केवल 3 अरब डॉलर के अंतर से जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।