इलेक्ट्रिक कार, अंतरिक्ष और इंटरनेट से आगे बढ़ा Elon Musk का साम्राज्य, ट्विटर डील के बाद बने सोशल मीडिया किंग
Elon Musk एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करके सोशल मीडिया सेक्टर में पैर जमा लिए है। इससे पहले वे टेस्ला स्पेस एक्स और न्यूरालिंक जैसी बड़ी कंपनियों की खड़ा कर बड़ा कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर का अधिग्रहण करने को लेकर चर्चा में है। इसके बाद मस्क एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला, स्पेस कंपनी स्पेस एक्स और न्यूरालिंक के साथ दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी के मालिक बन गए हैं।
एलन मस्क के यहां तक पहुंचने के सफर काफी मुश्किल भरा रहा है। एक बार तो अपनी बिजनेस योजनाओं के कारण टेस्ला पर दिवालिया होने का खतरा भी मंडराने लगा था, लेकिन समय के साथ मस्क ने मुश्किलों का सामान किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Paypal से चमकी किस्मत
1998 में पीटर थेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर Confinity नाम से पेमेंट कंपनी की स्थापना की थी। इसी दौरान मस्क ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेमेंट कंपनी एक्सडॉटकॉम की स्थापना की थी। बाद में 2000 में इन दोनों कंपनियों का मर्जर हो गया। एलन मस्क अप्रैल 2000 में इस कंपनी के सीईओ बने और अक्टूबर 2000 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था।
पीटर थेल इसके सीईओ बन गए और 2002 में इस कंपनी का नाम बदलकर Paypal रख दिया गया। इसके बाद ईबे ने 1.5 बिलियन डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण कर लिया। उस समय Paypal में एलन मस्क का भी हिस्सा था, जिसके कारण मस्क को इस डील से करीब 180 मिलियन डॉलर मिले।