Move to Jagran APP

Elon Musk के दावे को गलत बताना ट्विटर के कर्मचारी को पड़ा भारी, ट्वीट कर नौकरी से निकाला

Elon Musk की ओर से ट्विटर के एंड्राइड ऐप की स्पीड धीमी होने का दावा किया गया था जिसके जवाब में ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रौनहोफर ने इसे गलत बताया था। फिर बाद में मस्क ने ट्वीट कर फ्रौनहोफर को नौकरी से निकाल दिया।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:55 AM (IST)
Hero Image
Elon Musk fired twitter emloyee over argrument on app speed
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की ओर से किए गए एक दावे को गलत बताने पर ट्विटर के एक कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, मस्क ने रविवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कई देशों में ट्विटर काफी धीमा है, जिसके लिए वह माफी मंगाते हैं। होम टाइमलाइन को रेंडर करने के लिए ऐप > 1000 खराब आरसीपी पर काम कर रहा है।

इसके जवाब में निकाले गए ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रौनहोफर (Eric Frohnhoefer) ने कहा कि मैंने ट्विटर में एंड्राइड पर 6 साल से काम कर रहा हूं और कह सकता हूं कि ये गलत है। इसके बाद मस्क ने पूछा कि सही नंबर क्या है? एंड्राइड पर ट्विटर बहुत धीमा है। तुमने इसे ठीक करने के लिए क्या किया है?

एक अन्य डेवलपर ने दी एरिक को सलाह

एलन और एरिक के बीच चल रहे इस संवाद पर एक अन्य डेवलपर ने सलाह दी कि मैं पिछले 20 सालों से डेवलपर हूं और डोमेन एक्सपर्ट के तौर पर सलाह देना चाहता हूँ कि आपको अपने बास निजी तौर पर ये बता कहनी चाहिए थी। इसके जवाब में फ्रौनहोफर ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें ये सवाल भी निजी तौर स्लैक या फिर ईमेल के जरिए पर पूछना चाहिए था।

मस्क ने नौकरी से निकाला

इसके जवाब में एक ट्विटर यूजर (@langdon) ने मस्क से पूछा कि क्या आप इस तरह के एटीट्यूड वाले कर्मचारी को अपनी टीम में रखना चाहते हो। इसके जवाब में मस्क ने लिखा उसे नौकरी से निकाला जाता है।

ट्विटर में छंटनी

44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क ने कंपनी से करीब 4400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके साथ सीईओ पराग अग्रवाल समेत बड़े अधिकारी भी कंपनी छोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

NPS खाता खोलना अब और भी आसान, PFRDA ने किया अहम बदलाव, जानें स्टेप-बाय स्टेप पूरा तरीका

Aadhaar से पेमेंट करने पर जीएसटी के साथ देना होगा चार्ज, कैश लेनदेन के नियमों में हुआ बदलाव