Twitter डील के बाद एलन मस्क ने बेच दिए अरबों के टेस्ला शेयर, 200 बिलियन डॉलर क्लब से भी हुए बाहर
Elon Musk ट्विटर के अधिग्रहण के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क लगातार अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर बेच रहे हैं। वहीं उनकी नेट वर्थ भी 200 बिलियन डॉलर से कम हो गई है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज सोशल मीडिया ट्विटर का 44 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के 3.95 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।
यूएस की एक्सचेंज फाइलिंग में बता गया कि मस्क ने टेस्ला के कुल 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं, जिनकी कीमत करीब 3.95 बिलियन डॉलर है। मस्क की ओर से ये शेयर ऐसे में समय पर बेचे गए हैं, जब उन्होंने हाल में ट्विटर डील को पूरा किया है।
मस्क लगातार बेच रहे टेस्ला के शेयर
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 2021 से अब तक मस्क टेस्ला के करीब 22 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं और बीते एक साल में टेस्ला का शेयर भी करीब 50 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। इस साल की बात करें, तो मस्क ने अप्रैल में 8 बिलियन डॉलर से अधिक और अगस्त में 7 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं।