Elon Musk ने ट्रंप के लिए तन-मन-धन झोंका, बदले में अब नफा होगा या नुकसान?
Elon Musk Trump alliance टेस्ला स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने (Musk support impact) के लिए पूरी शिद्दत से जुटे थे। उन्होंने ट्रंप को भारी-भरकम डोनेशन दिया उनके लिए रैलियां की और सोशल मीडिया पर भी लगातार कैंपेन किया। ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रंप की जीत के बाद मस्क को क्या मिलेगा? क्या उन्हें फायदा होगा या फिर नुकसान?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 'अगर ट्रंप हार गए, तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा... आपको क्या लगता है कि मुझे जेल की सजा कितनी लंबी होगी?' अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार टकर कार्लसन को दिए इंटरव्यू में यह बात कही थी अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने।
किसी भी सौदे का पहला उसूल यह होता है कि दांव लगाने से पहले नफा-नुकसान का पूरा मोलभाव कर लिया जाए। यह बात नौसिखिये कारोबारियों को भी पता होती है। ऐसे में अगर एलन मस्क जैसा तजुर्बेकार कारोबारी कोई बड़ा दांव लगाता है, वह व्यापार से हटकर सियायत में, तो उसके कई मायने निकलते हैं।
ट्रंप को जिताने के लिए मस्क पूरी शिद्दत से जुटे थे। उन्होंने तन-मन-धन से ट्रंप का पूरा सहयोग किया। ट्रंप ने भी जीतने का मस्क का खासतौर पर जिक्र किया और उन्हें जीनियस स्टार बताया। अब सवाल यह उठता है कि ट्रंप के लिए तन-मन-धन झोंकने को वाले मस्क को उनकी जीत से क्या फायदा और नुकसान होगा।
मस्क ने ट्रंप के लिए क्या किया?
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के मालिक ने मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। इसकी शुरुआत उन्होंने करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) को खरीद की। अब सियासी जानकार भी मान रहे हैं कि इसने ट्रंप के पक्ष में माहौल में काफी अहम भूमिका निभाई।
दरअसल, 2021 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप हार गए। उन्होंने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया कि उन्हें हराने के लिए धांधली की गई है। इन दोनों प्लेटफॉर्म ने भड़काऊ भाषण देने के लिए ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया। फिर मस्क ने ट्विटर खरीदकर ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाया। इससे ट्रंप और उनके समर्थकों को मतदाताओं के बड़े वर्ग तक पहुंचने में मदद मिली।