Elon Musk ने जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन को लेकर शुरू किया Twitter Poll, पूछा क्या इन्हें माफ करना चाहिए?
Elon Musk ने खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में अमेरिका से निर्वासित जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन को लेकर एक पोल शुरू किया है। इस पर अब तक 12.75 लाख से ज्यादा लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 04 Dec 2022 11:35 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर के नए बास एलन मस्क ने रविवार को एक पोल शुरू किया है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन और विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिकी सरकार की ओर से माफ कर देना चाहिए?
मस्क ने पोल ट्वीट करते हुए कहा कि मैं कोई राय व्यक्त नहीं कर रहा हूं , लेकिन मैंने ये पोल कराने का वादा किया था। क्या स्नोडेन और असांजे को माफ कर देना चाहिए?
दोनों अमेरिका से निर्वासित
स्नोडेन और असांजे ने अमेरिकी सेना और खुफिया विभाग में हो रहे कथित गलत कामों को उजागर करने का दावा किया था, जिसके बाद वे संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में अमेरिका के बाहर निर्वासन में दूसरे देशों में रह रहे हैं। असांजे लंदन में है और स्नोडेन को सितंबर में व्लादिमीर पुतिन की ओर से रूसी नागरिकता प्रदान कर दी गई है।
पोल को अब तक मिले इतने वोट
खबर लिखे जाने तक, मस्क की ओर से अपने ट्विटर अकांउट पर शुरू किए गए इस पोल को अब तक 12.75 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जिसमें से करीब 79 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है, जबकि 21 लोगों ने नहीं कहा है।