Twitter: वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे से परेशानी में Elon Musk, ट्विटर के दिवालिया होने की चेतावनी
जब से एलन मस्क ने ट्विटर का कार्यभार संभाला है यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे ब्लू टिक का मामला हो या ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी मस्क के फैसलों पर विवाद गहराने लगा है। अब उन्होंने ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका जताई है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 11:42 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के 'सुखद भविष्य' पर संदेह जताते हुए कहा है कि एक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे के बाद कंपनी के सामने कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। विज्ञापन के संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिवालिया होने की आशंका बढ़ गई है।
कर्मचारियों के साथ अपने पहले इंटरैक्शन में अरबपति कारोबारी मस्क ने कहा कि वह कंपनी के दिवालिया होने की शंकाओं को दरकिनार नहीं कर सकते। ब्लूमबर्ग और रायटर्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। 44 बिलियन डालर की ट्विटर डील के बाद मस्क की वित्तीय स्थिति अनिश्चित हो गई है। यही हाल ट्विटर का भी है।
क्या हैं खतरे
ट्विटर के कर्मचारियों भेजे गए अपने पहले ईमेल में मस्क ने कहा है कि ट्विटर आने वाले समय में अपना बचाव नहीं कर पाएगा, अगर वह सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू को बढ़ाने में विफल रहता है। ऑफसेट गिरती विज्ञापन आय के बीच कंपनी के सामने खुद की विश्वसनीयता बचाने के साथ ब्लू टिक के नए शुल्क को भी जस्टिफाई करने की चुनौती है।धड़ाधड़ हो रहे इस्तीफे
योएल रोथ, जिन्होंने अपने काम से लंबे समय तक बाजार में टिके रहने की ट्विटर की क्षमता को दर्शाया है और जो अभद्र भाषा, गलत सूचना और स्पैम अकाउंट के लिए जिम्मेदार थे, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को अपनी ट्विटर प्रोफाइल में रोथ ने खुद इस्तीफे का जिक्र किया। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी ली किसनर ने ट्वीट किया कि उन्होंने पद छोड़ दिया है। मुख्य गोपनीयता अधिकारी डेमियन कीरन और मुख्य अनुपालन अधिकारी मैरिएन फोगार्टी ने भी इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के शीर्ष विज्ञापन बिक्री एक्सिक्यूटिव रॉबिन व्हीलर ने भी अपना पद छोड़ दिया है।संकट में ट्विटर
ट्विटर पर कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बातचीत में गुरुवार दोपहर मस्क ने चेतावनी दी कि कंपनी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि अगले साल यह अरबों डालर तक जा सकता है। 27 अक्टूबर को कंपनी ने कहा कि नुकसान 4 मिलियन से अधिक है।