खुल गया Emcure Pharma का IPO, शेयर बेचकर Namita Thapar को होगी इतने रुपये की कमाई
आज से Emcure Pharma का IPO खुल गया है। आपको बता दें कि यह आईपीओ 5 जुलाई तक खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी। इस आईपीओ के जरिये Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर अपने शेयर बेच रही है। नमिता थापर 12.68 लाख शेयर बेच रही है। नमिता थापर ने उम्मीद जताई है कि इस आईपीओ के जरिये उन्हें शानदार कमाई हो सकती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में आईपीओ का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है। आज शार्क टैंक (Shark Tank) की जज नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी Emcure Pharmaceuticals का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। आपको बता दें कि नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
नमिता थापर इस आईपीओ के जरिये 12.68 लाख शेयर बेच रही है। यह शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचा जाएगा। Emcure Pharmaceuticals अपने आईपीओ के जरिये 127.87 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
Emcure Pharmaceuticals आईपीओ के बारे में
Emcure Pharmaceuticals ने इस आईपीओ के जरिये 800 करोड़ रुपये के मूल्य के फ्रेश शेयर जारी किये हैं। इनमें से शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर के 1.4 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी हुए हैं। कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई को बंद हो जाएगा।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 14 शेयर का है। कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार 8 जुलाई 2024 को शेयर अलॉटमेंट होगा। वहीं, लिस्टिंग 10 जुलाई 2024 को होगी। कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाए गई राशि का इस्तेमाल कर्ज कम करने और कामकाजी खर्च चलाने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें- Pan Card Expiry: क्या पैन कार्ड भी होता है एक्सपायर? यहां जानिए क्या है इसका सही जवाब