तीसरी ई-नीलामी में 11.72 लाख टन गेहूं की होगी बिक्री, खुले बाजार बिक्री योजना पर सरकार का जोर
खुला बाजार बिक्री योजना के तहत थोक खरीदारों के लिए गेहूं की तीसरे दौर की ई-नीलामी 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। खाद्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौर की ई-नीलामी में 11.72 लाख टन गेहूं बिक्री के लिए रखा जाएगा। File Photo
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 09:12 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। खुला बाजार बिक्री योजना के तहत थोक खरीदारों के लिए गेहूं की तीसरे दौर की ई-नीलामी 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। खाद्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौर की ई-नीलामी में 11.72 लाख टन गेहूं बिक्री के लिए रखा जाएगा।
बढ़ते मूल्य पर रोक लगाने के लिए कदम
बता दें कि गेहूं और आटे के बढ़ते मूल्य पर अंकुश पाने के लिए केंद्र सरकार स्टाक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेच रही है। यह गेहूं भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से बेचा जा रहा है। कुल 30 लाख टन में से 25 लाख टन गेहूं आटा मिलों जैसे थोक खरीदारों को ई-नीलामी के जरिये बेचा जा रहा है।
दो ई-नीलामी के जरिये 12.98 लाख टन गेहूं की बिक्री
अब तक दो दौर की ई-नीलामी के जरिये 12.98 लाख टन गेहूं की बिक्री की जा चुकी है, जिसमें से 8.96 लाख टन गेहूं सफल बोलीदाताओं को दिया जा चुका है। इसी का नतीजा है कि गेहूं और आटे के खुदरा मूल्य में कमी आई है। खाद्य मंत्रालय ने बताया कि 22 फरवरी को होने वाली ई-नीलामी में देशभर के 620 डिपो से गेहूं की बिक्री की जाएगी।नीलामी में शामिल होने के लिए 17 फरवरी से पंजीकरण शुरू
इस नीलामी में 17 फरवरी को सुबह दस बजे तक ई-पोर्टल एम-जंक्शन पर पंजीकरण कराने वाले ही खरीदारी में हिस्सा ले रहे हैं। अग्रिम राशि 21 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे तक जमा की जा सकती है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत बेचे जाने वाले गेहूं के मूल्य को घटाकर 2,150 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था।
यह भी पढ़ें: गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदान वाले छह राज्यों में सात करोड़ से अधिक लोगों पर आर्सेनिक का खतरा