EPF Account: हर महीने आपकी सैलरी से क्यों कटता है इतना पैसा? जानिए इससे क्या होगा लाभ
EPF Account कर्मचारी के अकाउंट से हर महीने एक फिकस्ड राशि कटती है। यह राशि पीएफ फंड में जमा होता है। पीएफ फंड एक तरह से निवेश का बेहतर ऑप्शन माना जाता है। यह फंड आपके रिटायरमेंट के बाद इनकम को जारी रखने के लिए मदद करता है। आइए जानते हैं कि ईपीएफ अकाउंट से आपको क्या लाभ होता है? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 14 Oct 2023 10:57 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अपना सीटीसी ध्यान से देखना चाहिए। आपके सीटीसी में पीएफ के भी पैसे डिडक्ट होते हैं। ईपीएफ अकाउंट में हर महीने आपकी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है। कर्मचारी के साथ इंप्लॉयर (कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता है) भी इस फंड में अपना योगदान देते हैं।
रिटायरमेंट फंड के अलावा ईपीएफ अकाउंट के कई अलग फायदे होते हैं। इन फायदों के बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ईपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में बताएंगे।
पेंशन का लाभ
प्रॉविडेंट फंड में आपको इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड (EPF) और इंप्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि इस फंड में आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है। पेंशन का लाभ आपको 58 उम्र के बाद मिलता है और इसके लिए आपको कम से कम 10 साल की नौकरी करनी होगी। ईपीएस के तहत आपको 1,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलता है।
ये भी पढ़ें- EPFO ने नियोक्ताओं को दी बड़ी राहत, कर्मचारियों के वेतन और भत्ते की डिटेल जमा करने की तारीख तीन महीने और बढ़ाई
नॉमिनेशन का लाभ
ईपीएफओ में आपको नॉमिनेशन का लाभ भी मिलता है। इसमें अगर ईपीएफ अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पीएफ का पैसा मिलता है।