EPFO: किन परिस्थितियों में ईपीएफ खाते से निकाले जा सकते हैं पैसे? जानें क्या है इसकी शर्तें
EPF Withdrawal Rules 2024 अगर आप भी ईपीएफओ में निवेश करते हैं और सोचते हैं कि केवल मैच्योरिटी के बाद ही फंड से पैसे निकाल सकते हैं तो ऐसा नहीं है। कई परिस्थिति में हम पीएफ फंड से पैसे निकाल सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप ईपीएफ से कब-कब आंशिक निकासी कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 12 Feb 2024 07:33 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। EPF Partial Amount Withdrawal: लाइफ में कई बार ऐसे हालात आ जाते हैं जब हमें पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार लोग लोन लेते हैं। अगर आप ईपीएफओ (EPFO) में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि आप नौकरी के दौरान भी फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
ईपीएफ कर्मचारियों को आंशिक निकासी का अवसर देता है। चलिए, जानते हैं कि आप किन स्थितियों में ईपीएफ से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं।
मकान या जमीन बनवाने के लिए
अगर आप पांच साल से ज्यादा ईपीएफ में निवेश करते हैं तो आप कुछ स्थिति में आंशिक निकासी का लाभ उठा सकते हैं। प्लॉट खरीदने या फिर मकान खरीदने और बनाने के लिए ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं। आप इसके लिए एक महीने का 36 गुना तक की राशि निकाल सकते हैं।
यह राशि हाउसिंग स्कीम के तहत मिलेगी। इस स्कीम के तहत आप 90 फीसदी तक का हिस्सा निकाल सकते हैं। इस निकासी के लिए आपको लगातार 3 साल तक ईपीएफ में कंट्रीब्यूशन देना होगा। अगर पीएफ अकाउंट में 20,000 रुपये से कम राशि है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- EPFO में नहीं हुआ है KYC अपडेट, इन आसान स्टेप को फॉलो कर घर बैठे करें ई-केवाईसी