EPFO में हर तीन में एक क्लेम क्यों हो रही रिजेक्ट, क्या है वजह
EPFO Rejections ईपीएफओ (EPFO) निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें कर्मचारी के साथ कंपनी द्वारा भी योगदान किया जाता है। हाल की आई एक रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ में किये जाने वाले 3 क्लेम में से एक केल्म रिजेक्ट हो जाता है। अब कई यूजर्स ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। चलिए जानते हैं कि किस वजह से यह क्लेम रिजेक्ट होता है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 27 Feb 2024 01:15 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हाल में कई यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ईपीएफओ क्लेम रिजेक्ट होते हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार 3 क्लेम में से 1 क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया कि उसने 3 साल पहले नौकरी छोड़ दी थी। जब भी वो ईपीएफओ क्लेम करता है तो किसी वजह से क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि काफी समय से उसके द्वारा किया गया क्लेम रिजेक्ट हो रहा है।
चलिए, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन वजह से ईपीएफओ के क्लेम रिजेक्ट होते है।