Move to Jagran APP

EPFO Rule Change: बदल गया नियम, अब इलाज के लिए एक लाख रुपये तक की जा सकेगी अग्रिम निकासी

EPF अकाउंट से इलाज के लिए पैसा निकालने की लिमिट बढ़ा दी है। अब ईपीएफ मेंबर 68J क्लेम के तहत 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। पहले यह लिमिट मात्र 50 हजार रुपये की थी। मेंबर अपनी शादी इलाज पढ़ाई और अन्य दूसरी जरूरत के लिए फॉर्म 31 के जरिए पीएफ फंड से निकासी कर सकते हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 18 Apr 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
इलाज के लिए अब 1 लाख रुपये तक की निकासी कर पाएंगे मेंबर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ फंड से निकासी के नियमों में बदलाव किए हैं। यह उन लाखों कर्मचारियों के लिए राहत है, जो अपने पीएफ अकाउंट से हेल्थ इमरजेंसी के दौरान पर्याप्त रुपये नहीं निकाल पा रहे थे। अब ईपीएफ मेंबर 68J क्लेम के तहत 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। पहले यह लिमिट मात्र 50 हजार रुपये की थी।

इसके साथ ही उसने इसे लेकर अपने सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन में भी बदलाव कर दिए हैं। मेंबर अपनी अलग-अलग जरूरत के लिए फॉर्म 31 के जरिए पीएम फंड से निकासी कर सकते हैं। इनमें शादी, लोन रिपेमेंट, घर, जमीन या फ्लैट खरीदने, इलाज, बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसी अन्य जरूरतें शामिल हैं। इलाज के लिए निकासी की सीमा बढ़ाने को लेकर ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी करते हुए जानकारी दी है।

पैरा 68J के तहत निकासी की नई लिमिट

  • पीएफ मेंबर ईपीएफ को पैरा 68J के तहत कर्मचारी अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के इलाज के लिए पीएफ अकाउंट से एडवांस में निकासी कर सकता है।
  • नियम में बदलाव के बाद मेंबर एक लाख रुपये या फिर छह महीने के बेसिक वेतन और डीए (या कर्मचारी के हिस्से की जमा राशि पर मिले ब्याज) में से जो कम हो उतने रुपये की निकासी कर सकता है।
  • इसके लिए कर्मचारी को फॉर्म 31 के साथ सर्टिफिकेट सी भी जमा करना होगा, जिसमें उसे और डॉक्टर को हस्ताक्षर करने होंगे।

क्या है पैरा 68J जिसके तहत बड़ी लिमिट

PF फंड से कर्मचारी इमरजेंसी जरूरत के दौरान रुपये की निकासी कर सकता है, जिसके लिए कुछ नियम सीमाए हैं। 68J में पीएफ अकाउंट से बीमारी के इलाज के लिए निकाले जाने वाली रकम और इसे लेकर आवश्यक शर्तों के बारे में जानकारी दी गई है।

क्या है फॉर्म 31?

EPF अकाउंट से एडवांस में रुपये निकालने के लिए कर्मचारी को फॉर्म 31 भरने की जरूरत होती है। फॉर्म 31 के तहत कर्मचारी नीचे बताए गए मदों से रुपये की निकासी कर सकते हैं।

  • पैरा 68B - घर या फ्लैट खरीदने या फिर घर बनवाने के लिए
  • पैरा 68BB - बैंक से लिए लोन को चुकाने के लिए
  • पैरा 68H - विशेष जरूरतों के लिए
  • पैरा 68 J - अपनी या परिवार के सदस्य की बीमारी के इलाज के लिए
  • पैरा 68K - अपनी शादी या फिर बच्चों की पढ़ाई या उनकी शादी के लिए
  • दिव्यांग कर्मचारी पैरा 68N के तहत पीएफ अकाउंट से निकासी कर सकते हैं।
  • कर्मचारी अपने रिटायरमेंट से एक साल पहले पैरा 68NN के तहत आंशिक रूप से पैसा निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PF Withdrawal Limit: इलाज, शादी या घर बनवाने के लिए निकाल रहे हैं पीएफ से पैसा, जानिए कितनी है लिमिट

EPF क्या है?

EPF कर्मचारियों के रिटायरमेंट लाइफ को बेहतर बनाने की सरकारी योजना है। इसमें नौकरी के दौरान कर्मचारी और कंपनी हर महीने एक निश्चित राशि जमा करती है। इसके साथ ही सरकार इस पर वार्षिक रूप से ब्याज देती है।

यह भी पढ़ें: EPFO Joint Declaration: PF Account प्रोफाइल में करना चाहते हैं बदलाव, जानें क्या है इसका प्रोसेस