Move to Jagran APP

EPFO ने अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वालों का विवरण अपलोड करने की बढ़ाई समयसीमा, अब 31 मई तक दे सकेंगे ब्योरा

अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों से जुड़े वेतन विवरण को नियोक्ता अपने डाटाबेस में 31 मई तक अपलोड कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर 2022 के आदेश के अनुपालन में मात्र पेंशनभोगियों/ईपीएफओ सदस्यों को अधिक पेंशन विकल्प की पेशकश की थी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा 26 फरवरी 2023 को शुरू की गई थी जिसे दो बार विस्तार देते हुए 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 03 Jan 2024 11:14 PM (IST)
Hero Image
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों से जुड़े वेतन विवरण को नियोक्ता अपने डाटाबेस में 31 मई तक अपलोड कर सकेंगे।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी मंडल के चेयरमैन ने नियोक्ताओं के लिए संबंधित विवरण अपलोड करने की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है।

क्या थी वेतन विवरण अपलोड करने की समयसीमा?

इससे पहले वेतन विवरण अपलोड करने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2022 थी। विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 3.6 लाख से अधिक आवेदन अभी भी नियोक्ताओं के पास प्रसंस्करण के लिए लंबित हैं।

यह भी पढ़ें: आपका EPF क्लेम हो गया है रिजेक्ट, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

ईपीएफओ ने पहले ही अपने सभी ग्राहकों को अधिक योगदान पर पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान की थी।

कब शुरू हुई थी ऑनलाइन आवेदन सुविधा?

सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर, 2022 के आदेश के अनुपालन में मात्र पेंशनभोगियों/ईपीएफओ सदस्यों को अधिक पेंशन विकल्प की पेशकश की थी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी जिसे दो बार विस्तार देते हुए 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर से बढ़ें EPFO के मेंबर, पेरोल डेटा के अनुसार सितंबर 2023 में 8 लाख से ज्यादा नए सदस्य हुए शामिल

इस दौरान पेंशनभोगियों एवं मौजूदा कर्मचारियों से अधिक पेंशन का विकल्प चुनने संबंधी 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए।