जून 2024 में EPFO से जुड़े 19 लाख से ज्यादा मेंबर्स, रोजगार के अवसर में वृ्द्धि से युवाओं और महिलाओं को मिला मौका
EPFO ने पेरोल डेटा रिलीज किया है। इस डेटा के अनुसार जून 2024 तक ईपीएफओ में 19 लाख से ज्यादा मेंबर्स जुड़े हैं। इनमें 10 लाख से ज्यादा न्यू मेंबर्स हैं। ईपीएफओ ने बताया कि रोजगार के नए अवसर मिलने की वजह से न्यू मेंबर्स में 59 फीसदी युवा हैं जिनकी आयु 18 से 25 के बीच की है। इसके अलावा करीब 3 लाख महिलाएं भी ईपीएफओ से जुड़ी हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नए मेंबर्स को लेकर डेटा रिलीज किया। ईपीएफओ ने बताया कि जून 2024 के दौरान ईपीएफओ से 19.29 लाख मेंबर जुड़े हैं। इसमें से 10.25 लाख न्यू मेंबर्स हैं। जून 2023 के मुकाबले में ईपीएफओ मेंबर्स की संख्या में एक साल में 7.86 फीसदी का उछाल आया।
EPFO adds 19.29 lakh net members, around 10.25 lakh new members during June 2024
Click here For More details : 👇https://t.co/PH45sxhLfn#EPFO #PayrollData #Growth #EPF #ईपीएफओ #ईपीएफ @PMOIndia @LabourMinistry @mygovindia @mansukhmandviya @ShobhaBJP @MIB_India @PIB_India
— EPFO (@socialepfo) August 20, 2024
रोजगार के अवसरों में तेजी, कर्मचारी बेनिफिट और ईपीएफओ स्कीम की जागरूकता की वजह से मेंबर्स की संख्या में तेजी आई।
नौकरियों के अवसर में उछाल
ईपीएफओ डेटा के अनुसार जून 2024 के दौरान 10.25 लाख नए मेंबर्स ईपीएफओ से जुड़ें है। मई 2024 की तुलना में न्यू मेंबर्स की संख्या में 4.08 फीसदी की तेजी आई है। वहीं,पिछले एक साल की तुलना में इसमें 1.05 फीसदी की तेजी आई।जून में जुड़े न्यू मेंबर्स में से 59.14 फीसदी सदस्य 18-25 आयु वर्ग के हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा पहली नौकरी करने वाले युवा हैं।
14 लाख से ज्यादा पुराने मेंबर्स दोबारा जुडे़
ईपीएफओ के पेरोल डेटा के अनुसार 2024 में लगभग 14.15 लाख मेंबर दोबारा ईपीएफओ में शामिल हुए हैं। इन लोगों ने अपनी नौकरी बदली है या फिर दोबारा संस्थान में शामिल हुए हैं। इन सभी मेंबर्स ने ईपीएफओ फंड से राशि निकालने की जगह अकाउंट ट्रांसफर किया है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट