EPFO: ईपीएफओ ने बताया सदस्यों को कितनी तरह की मिलती है Pension,क्या है इसको लेकर नियम
EPFO भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ (PF) और पेंशन स्कीम चलाया जा रहा है। इस स्कीम की मदद से कर्मचारी आसानी से रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। ईपीएफओ ने बताया कि ईपीएफओ मेंबर के अलावा परिवार के मेंबर को भी पेंशन का लाभ मिलता है। हम आपको बताएंगे कि ईपीएफओ कितनी तरह के पेंशन लाभ देता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद इनकम को लेकर कोई टेंशन ना हो इसके लिए भारत सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ (PF) और पेंशन स्कीम चलाई जा रही है।
इस स्कीम में कर्मचारी अपनी सैलरी का एक फिक्स्ड अमाउंट हर महीने पीएफ अकाउंट नें डिपॉजिट करता है। कर्मचारी के साथ कंपनी द्वारा भी योगदान किया जाता है।
पीएफ फंड में जमा राशि का कुछ हिस्सा इम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) में जाता है। वर्तमान में ईपीएफओ यूजर की संख्या काफी है पर कई यूजर यह नहीं जानते हैं कि ईपीएफओ का लाभ परिवार के सदस्यों को भी मिलता है। इसका मतलब है कि फैमिली मेंबर को भी पेंशन का लाभ मिलता है।
पेंशन को लेकर ईपीएफओ ने खुद बताया कि वह कितनी तरह के पेंशन देता है और यह पेंशन परिवार के किस मेंबर को मिलता है।
#EPFO provide different types of #pensions to its #members. Scan QR and watch video for complete information. https://t.co/4QnyVogbZp #Pension #EPF #EPS #HumHaiNa #EPFOwithYou #पीएफ #ईपीएफ #ईपीएफओ pic.twitter.com/HPQmgGDSFW
— EPFO (@socialepfo) April 19, 2024
फैमिली मेंबर को भी होता है लाभ
इम्प्लॉई पेंशन स्कीम का लाभ कर्मचारी के साथ फैमिली मेंबर को भी मिलता है। अगर ईपीएस मेंबर यानी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती तब कर्मचारी की पत्नी या पति और बच्चों को पेंशन का लाभ मिलता है।इस वजह से ईपीएस को फैमिली पेंशन (Family Pension) भी कहते हैं। अगर ईपीएफ मेंबर पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है तब भी उसे पेंशन का लाभ मिलता है।यह भी पढ़ें- Investment Option: शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में से कौन-सा है बेस्ट, किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न