सात महीने के सबसे निचले स्तर पर इक्विटी M-Cap, टॉप-10 कंपनियों को कुल 3,33,307.62 करोड़ का घाटा
Equity Market Capitalisation बीते सप्ताह गुरुवार को जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की उस दिन भारत में इक्विटी एम-कैप (M-Cap) 24224179.79 करोड़ रुपये था जो सप्ताह का सबसे कम स्तर था।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। फरवरी में इक्विटी बाजार पूंजीकरण (Equity Market Capitalisation) सात महीने के निचले स्तर पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों को पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 3,33,307.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फरवरी 2022 में कुल इक्विटी बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 2,49,97,053.39 करोड़ रुपये रहा। पिछला निचला स्तर जुलाई 2021 में था, जब बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का एम-कैप 2,35,49,748.9 करोड़ रुपये था। बीते महीने जनवरी में एम-कैप 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये रहा था।
सप्ताह के दौरान, इक्विटी एम-कैप सोमवार को 2,57,39,712.95 करोड़ रुपये था और गुरुवार को सबसे कम 2,42,24,179.79 करोड़ रुपये था। यह वह दिन था जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की थी। साप्ताहिक आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार मूल्यांकन 94,828.02 करोड़ रुपये गिरकर 15,45,044.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 1,01,760.91 करोड़ रुपये घटकर 13,01,955.11 करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 31,597.65 करोड़ रुपये घटकर 8,06,931.95 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 5,501.34 करोड़ रुपये घटकर 7,12,443.09 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 13,240.66 करोड़ रुपये घटकर 5,07,414.1 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,929.03 करोड़ रुपये गिरकर 4,35,233.9 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 33,234.97 करोड़ रुपये गिरकर 5,09,990.53 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 29,094.23 करोड़ रुपये घटकर 4,30,924.87 करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा बजाज फाइनेंस का 3,802.65 करोड़ रुपये घटकर 4,20,653.95 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, भारती एयरटेल का वैल्यूएशन 13,318.16 करोड़ रुपए घटकर 3,78,098.62 करोड़ रुपए रह गया।
नंबर-1 पर बनी रही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडशीर्ष 10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।