Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इन कंपनियों के शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल, 1 साल में हुआ तगड़ा मुनाफा

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार एलआईसी का शेयर 18 जून 2023 को 620 रुपये से लगभग 79 प्रतिशत बढ़कर मंगलवार को बंद होने पर 1109.15 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी लाइफ ने समान अवधि में नकारात्मक रिटर्न दिया। यह मंगलवार को बीएसई पर 646.55 रुपये के बंद भाव था। वहीं एक साल पहले एचडीएफसी का शेयर 666.55 रुपये पर था।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 17 Jul 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
इन कंपनियों के शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल, तगड़ा हुआ मुनाफा

एजेंसी, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों ने एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ जैसी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी का शेयर 18 जून 2023 को 620 रुपये से लगभग 79 प्रतिशत बढ़कर मंगलवार को बंद होने पर 1,109.15 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी लाइफ ने समान अवधि में नकारात्मक रिटर्न दिया। यह मंगलवार को बीएसई पर 646.55 रुपये के बंद भाव था। वहीं, एक साल पहले एचडीएफसी का शेयर 666.55 रुपये पर था।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इसके शेयर की कीमत 18 जून 2023 को 582 रुपये से बढ़कर 16 जून 2024 को 654.10 रुपये हो गई।

एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस से मिला 23% रिटर्न

पिछले एक साल में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1,314 रुपये से बढ़कर 1,621.20 रुपये पर पहुंच गए हैं, जिससे 23 फीसदी का रिटर्न मिला है। वॉरेन बफेट के स्वामित्व वाली बर्कशायर हैथवे सहित (Berkshire Hathaway) प्रमुख वैश्विक कम्पनियां अपनी बेहतर निवेश क्षमता के कारण सफल रही हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि अधिकांश भारतीय बीमा कम्पनियां अभी तक देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उभरने का लाभ नहीं उठा पाई हैं।

बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अधिक निवेश के साथ एसबीआई के शेयर में इस साल 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है (मंगलवार को 592 रुपये से 880.95 रुपये तक), जबकि एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में केवल (-)3 प्रतिशत से 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 18 जून 2023 को 1,895 रुपये पर थे और मंगलवार को 1,805.20 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक मंगलवार को बीएसई पर 1,619.20 रुपये पर बंद हुआ, जो एक साल पहले 1,679 रुपये था।

ये भी पढ़ेंः टॉप 10 में से तीन कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ बढ़ा, HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे अधिक फायदा

भारतीय बीमा कंपनियों ने इन क्षेत्रों में किया निवेश

भारतीय बीमा कंपनियों ने बीएफएसआई, आईटी और उपभोक्ता क्षेत्रों में निवेश केंद्रित किया है - ये सभी हाल के दिनों में कम प्रदर्शन करने वाले रहे हैं। उनका केवल 8-10 प्रतिशत निवेश बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में है। वैश्विक मानकों की तुलना में यह बहुत कम है।

विश्लेषकों ने बताया कि बड़ी वैश्विक बीमा कम्पनियां - जैसे एलियांज, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और मेटलाइफ, तथा अन्य बीमा कम्पनियां जैसे बर्कशायर हैथवे - का बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 15 से 30 प्रतिशत तक का निवेश है।

भारत के लिए, इस क्षेत्र पर सरकार के मजबूत फोकस के साथ बड़े पैमाने पर खर्च, पहल का समर्थन, नीतियों को प्रोत्साहित करना और शासन में सुधार, बुनियादी ढांचा उद्योग ने अपनी क्षमता से आगे निकल गया है। विश्लेषकों के अनुसार, इससे बुनियादी ढांचा क्षेत्र को अन्य सभी क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है।