PM-KISAN मोबाइल ऐप में अब आपके चेहरे से होगी पहचान, शुरू हुई फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा
केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-किसान के तहत पंजीकृत किसान अब बिना वन-टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने गुरुवार को इसके मोबाइल एप्लिकेशन में फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की है। पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर नई सुविधा का अनावरण कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इससे दूरदराज के किसान बिना ओटीपी फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 22 Jun 2023 07:48 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों अब ई-केवाईसी कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ही वे इस काम को पूरा कर सकते हैं। अब ओटीपी या ‘फिंगरप्रिंट की जरूरत भी नहीं रहेगी।
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से ई-केवाईसी हो जाएगा। साथ ही इसकी मदद से सौ अन्य किसानों का भी ई-केवाईसी किया जा सकता है।
11 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा
यह ऐसी योजना है, जिसमें बिचौलियों के बिना ही केंद्र सरकार किसानों के खाते में पैसे दे रही है। बता दे कि अभी तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2.42 लाख करोड़ रुपये सीधे भेजा जा चुके हैं।इसमें से तीन करोड़ से ज्यादा महिला किसान हैं।लाभकारी है सम्मान निधि योजना
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को संबंधित फीचर वाला मोबाइल ऐप लांच किया। कृषि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से हजारों किसानों के साथ ही केंद्र-राज्यों के अधिकारी, सरकारी एजेंसियों एवं कृषि संगठनों के प्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े थे। कृषि मंत्री तोमर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को महत्वाकांक्षी योजना बताया।उन्होंने कहा कि यह प्लेटफार्म जितना परिमार्जित होगा, उतना ही किसानों के हक में होगा। इससे केंद्र व राज्य सरकारों के पास पूरा डाटा उपलब्ध होगा, जिससे लाभ वाली योजनाओं से जुड़ी कोई परेशानी नहीं हो सकेगी।