अपने चहेते कलाकारों के लाइव शो के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा करेंगे फैन्स, भविष्य का बड़ा बिजनेस बनेगा म्यूजिक टूरिज्म
अपने चहेते कलाकारों के लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना म्यूजिक लवर्स को खूब भाता है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि फैन्स की यह चाहत उन्हें सैकड़ों- हजारों किलोमीटर की यात्रा करने की ओर मोड़ सकती है। म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए यात्रा का ट्रेंड ही म्यूजिक टूरिज्म के नाम से जाना जाता है। इस ट्रेंड को बड़ा बिजनेस बनने की क्षमता के रूप में देखा जा रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अपने चहेते कलाकारों के लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना म्यूजिक लवर्स को खूब भाता है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि फैन्स की यह चाहत उन्हें सैकड़ों- हजारों किलोमीटर की यात्रा करने की ओर मोड़ सकती है।
म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए यात्रा का ट्रेंड ही म्यूजिक टूरिज्म के नाम से जाना जाता है। भविष्य में इस ट्रेंड को एक बड़ा बिजनेस बनने की क्षमता के रूप में देखा जा रहा है।
टेलर स्विफ्ट का एरास टूर होगा खास
टेलर स्विफ्ट इस वर्ष अपने 'एरास टूर' के लिए कई देशों में लाइव शो करेंगी। यह वर्ल्ड टूर 17 मार्च, 2023 को यूएस के एरिजोना में शुरू हुआ है।इसमें पांच महाद्वीपों की 151 तारीखें शामिल की गई हैं। पॉप सिंगर के लाइव शो के लिए उनकी ऑडियंस देशों-विदेशों से यात्रा करेंगे।
रोमानिया और ग्रीस जैसे देश म्यूजिक लवर्स का आकर्षण
माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में रोमानिया और ग्रीस जैसे देश म्यूजिक लवर्स की पसंदीदा जगह होंगे। दरअसल, ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि, ये देश ब्रिटेन के मशहूर बैंड कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स'' वर्ल्ड का हिस्सा हैं।इन देशों के शहरों में इस मशहूर बैंड को कॉन्सर्ट होने जा रहे हैं। रोमानिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में कई शो पहले से ही बुक हो चुके हैं।
स्पैनिश एयर ट्रैवल बुकिंग कंपनी अमाडेस म्यूजिक टूरिज्म को वर्ष 2024 के प्रमुख टूरिज्म ट्रेंड्स में से एक मान रही है।ग्रीस की राजधानी एथेंस में दो शो के ऐलान के बाद सप्ताह में एथेंस के लिए उड़ानों की खोज में 62% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने रोमानिया के लिए उड़ानों में की सर्च में 91% से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की।ये भी पढ़ेंः रविवार के लिए जारी हुए Petrol- Diesel के नए दाम, अपने फोन पर ऐसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट