FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज की दर, अब ग्राहकों को एक साल में होगा इतना फायदा
एक और सरकारी बैंक ने अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 2.75 फीसद की ब्याज दे रहा है। 31 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर भी ब्याज की दरें बदल गई हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने 2 करोड़ से कम की खुदरा एफडी पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें लागू हो चुकी हैं।
ब्याज दरों में संशोधन के बाद 7 दिनों से 5 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 2.75% से 5.75% तक है। इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब 'महा धनवर्षा जमा योजना' में 400 दिन पर अधिकतम 6.30% ब्याज दर देगा। बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 2.75% की ब्याज देगा।
BoM की नई ब्याज दरें
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 31 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3 फीसद की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
- 46 और 90 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 91 और 119 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50% की दर से ब्याज देय होगा।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 120 से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज और 181 से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.25% ब्याज का भुगतान करेगा।
- 271 से 299 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर बैंक अब 5.50% की ब्याज देगा।
- 300 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र 5.85% की ब्याज देगा।
- 301 से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 5.50 की ब्याज दर मिलेगी और 365 दिनों से 399 दिनों में परिपक्व होने वालों पर अब 6% की ब्याज दर मिलेगी।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 400 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.30% और 401 दिनों से 3 साल में मैच्योर होने वालों पर 6% ब्याज दर का भुगतान करेगा।
- 3 साल से 5 साल से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब 5.75% की ब्याज दर का वादा कर रहा है।