Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक वर्ष के लिए FD में कर सकते हैं निवेश, ये 5 बैंक दे रहे हैं तगड़ा फायदा

एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बैंक की ही जानकारी दे रहे हैं जो वर्तमान में एक साल की एफडी के लिए चुने जा सकते हैं। एक वर्ष के लिए एफडी में निवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 11 Feb 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
एक वर्ष के लिए FD में कर सकते हैं निवेश, ये 5 बैंक दे रहे हैं तगड़ा फायदा

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बैंक की ही जानकारी दे रहे हैं जो वर्तमान में एक साल की एफडी के लिए चुने जा सकते हैं। इन बैंक के साथ आप तगड़ा फायदा ले सकते हैं-

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

एक वर्ष के लिए एफडी में निवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक के ऑप्शन पर जा सकते हैं। वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को एक वर्ष की एफडी पर 6.7-7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को एक वर्ष की एफडी पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहा है। वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को एक वर्ष की एफडी पर 6.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

एक वर्ष से ज्यादा यानी 365 दिन से 389 दिन की अवधि के लिए यही ब्याज दर 7.10 प्रतिशत रखी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

एक वर्ष की एफडी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के विकल्प पर भी जा सकते हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को 360 दिन की एफडी पर 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

स्टेट बैंक इंडिया (State Bank of India)

एक वर्ष की एफडी के लिए एसबीआई के विकल्प पर भी जा सकते हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को एक वर्ष की एफडी पर 6.80 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। 2-3 वर्ष की अवधि के लिए यह ब्याज दर 7 प्रतिशत रखी गई है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक वर्ष के लिए एफडी में निवेश के लिए एक्सिस बैंक के ऑप्शन पर जा सकते हैं। वर्तमान में एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को एक वर्ष की एफडी पर 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः FD पर निवेश का बना रहे हैं प्लान, ये बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटिजन ग्राहकों को तगड़ा फायदा

बैंक समयावधि FD पर ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा 360 दिन  7.10%
स्टेट बैंक इंडिया 1-2 वर्ष 6.80%
आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष 6.70%
एक्सिस बैंक 1– 1 वर्ष 4 दिन 6.70%
कोटक महिंद्रा बैंक 364 दिन 6.50%

बता दें, ऊपर बताई गई एफडी ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए तय की गई है।