FY24 में 3 फीसदी कम हुआ FDI इनफ्लो, इन सेक्टर में कम हुआ निवेश
FDI Inflow Data विदेशी निवेशकों द्वारा किए गए निवेश भी स्टॉक मार्केट की चाल को प्रभावित करता है। विदेशी निवेशकों द्वारा किये गए निवेश को लेकर सरकार द्वारा आज आंकड़े जारी किये गए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इन्फ्लो 3.49 प्रतिशत घटकर 44.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पहले कारोबारी साल 2022-23 के दौरान एफडीआई प्रवाह 46.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।
पीटीआई,नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों द्वारा किए गए निवेश भी स्टॉक मार्केट की चाल को प्रभावित करता है। एक समय पर विदेशी निवेशकों की पहली पसंद चीन थी, लेकिन अब विदेशी निवेशक भारत में ज्यादा निवेश करना पसंद है। हालांकि, नुकसान की स्थिति में वह निवेश राशि निकाल भी लेते हैं।
विदेशी निवेशकों द्वारा किये गए निवेश को लेकर सरकार द्वारा आज आंकड़े जारी किये गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले कारोबारी साल में विदेशी निवेशकों ने सर्विस, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम, ऑटो और फार्मा जैसे सेक्टर में कम निवेश किया है। कारोबारी साल में सबसे ज्यादा एफडीआई इन्फ्लो (FDI Inflow Data) निर्माण (बुनियादी ढांचा) गतिविधियों, विकास और बिजली सेक्टर में हुआ है।
इन सेक्टर में हुए कम निवेश की वजह से वित्त वर्ष 2023-24 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इन्फ्लो 3.49 प्रतिशत घटकर 44.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पहले कारोबारी साल 2022-23 के दौरान एफडीआई प्रवाह 46.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।
FY24 में कैसा रहा FDI इनफ्लो
वित्त वर्ष 24 के जनवरी-मार्च के दौरान एफडीआई प्रवाह 33.4 प्रतिशत बढ़कर 12.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 9.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 2022-23 में 22 प्रतिशत घट गया।
कुल एफडीआई में इक्विटी प्रवाह, पुनर्निवेश आय और अन्य पूंजी शामिल है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल एफडीआई एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 70.95 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई, जबकि 2022-23 में 71.35 बिलियन अमरीकी डॉलर थी। यह डेटा Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) द्वारा जारी किया गया है।देश में अब तक का सबसे अधिक एफडीआई इन्फ्लो कारोबारी साल 2021-22 में 84.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
यह भी पढ़ें- कैशलेस क्लेम के नियमों में हुआ बदलाव, IRDAI के फैसले से ऐसे होगा आपको फायदा