X पर शख्स ने मिडिल क्लास के लिए मांगी राहत,यूजर की पोस्ट पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब
देश में महंगाई बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई से हर लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में वित्त मंत्री को टैग करके मिडिल क्लास से राहत की मांग की है। एक्स यूजर के इस पोस्ट पर वित्त मंत्री ने जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई से सभी क्लास के लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में हर कैटेगरी के लोग इससे राहत की आस लगा रहे हैं। इस बढ़ती महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वित्त मंत्री से बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताई। सोशल मीडिया X पर यूजर के पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया।
Thank you for your kind words and your understanding. I recognise and appreciate your concern.
PM @narendramodi ‘s government is a responsive government. Listens and attends to people’s voices. Thanks once again for your understanding. Your input is valuable. https://t.co/0C2wzaQtYx
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) November 17, 2024
यूजर ने जताई बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता
एक्स पर तुषार नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया कि हम देश को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों और योगदान की सरहाना करते हैं। मैं फाइनेंशियल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि सरकार मिडिल क्लास के लिए कुछ राहत दें। हालांकि, यह सरकार के लिए चुनौती भरा होगा लेकिन फिर भी दिल से अनुरोध है कि इस पर विचार करें।
वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब
यूजर के इस पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी समझ के लिए धन्यवाद करती हूं। मैं बढ़ती महंगाई की चिंता को समझती हूं और आपके इस पोस्ट की सराहना भी करती हूं। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार जवाबदेही वाली सरकार है। हम लोगों की बात सुनते हैं और उन पर ध्यान देते हैं। हम आपके इस पोस्ट के लिए धन्यवाद करती हूं। आपका इनपुट बहुत जरूरी है।यह भी पढ़ें: Adani Total Gas के इस एलान के बाद लग सकता है एक और महंगाई का झटका, बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम