Move to Jagran APP

वित्त मंत्रालय ने 15 सिक्योरिटी फर्स को कस्टमर्स का आधार-आधारित वेरिफिकेशन करने की दी अनुमति

15 सिक्योरिटी फर्मों के लिए वित्त मंत्रालय ने एक नई सुविधा पेश की है। अब ये सिक्योरिटी फर्म आसानी से अपने कस्टमर्स का आधार वेरिफिकेशन कर सकती है। इसमें एसबीआईकैप सिक्योरिटीज आईआईएफएल सिक्योरिटीज अरिहंत कैपिटल मार्केट एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज और एंजेल वन के साथ 15 फर्म को शामिल किया गया है। यहां हम इन सिक्योरिटी फर्म के बारे में विस्तार से जानेंगे।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 16 Aug 2024 05:41 PM (IST)
Hero Image
कस्टमर्स को आधार आधारित वेरिफिकेशन कर सकेंगी 15 सिक्योरिटी फर्म
पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने 15 सिक्योरिटी फर्मों को अपने कस्टमर्स का आधार वेरिफिकेशन करने की अनुमति दी है। इसमें एसबीआईकैप सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एंजेल वन जैसे फर्म शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 15 रिपोर्टिंग संस्थाओं को आधार-आधारित केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया करने की अनुमति दी गई है।

ये फर्म हैं शामिल

15 संस्थाओं में जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज, अरिहंत कैपिटल मार्केट, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज, आदित्य बिड़ला मनी, आर.के. स्टॉक होल्डिंग, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, आरकेएसवी सिक्योरिटीज, कम्फर्ट सिक्योरिटीज और ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को भी शामिल किया गया हैं।

यह भी पढ़ें - Texmaco Rail के शेयर में आएगा 35 फीसदी का उछाल? ब्रोकरेज ने बताया नया टारगेट