इस महीने आधार अपडेट, क्रेडिट कार्ड से लेकर कई वित्तीय नियमों की है डेडलाइन, झटपट निपटा लें ये काम
हर महीने कई पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी चीजों की डेडलाइन होती है। जून के महीने में भी कई फाइनेंशियल डेडलाइन है। ऐसे में आपको जरूर दान लेना चाहिए कि जून के महीने में कौन-से वित्तीय नियमों की डेडलाइन खत्म होने वाली है। इस महीने आधार कार्ड अपडेट क्रेडिट कार्ड और स्पेशल एफडी में निवेश की डेडलाइन है। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने कई पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी चीजों की डेडलाइन होती है। जून के महीने में भी कई फाइनेंशियल डेडलाइन है। ऐसे में आपको जरूर दान लेना चाहिए कि जून के महीने में कौन-से वित्तीय नियमों की डेडलाइन खत्म होने वाली है।
म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन
मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के निवेशकों के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 जून 2024 निर्धारित की है। अगर म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशक नॉमिनी का नाम एड नहीं करवाते हैं तो उनका डीमैट अकाउंट (Demat Account) फ्रीज हो जाएगा। ऐसे में वह किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।अगर आपने अभी तक नॉमिनी का नाम एड नहीं किया है तो आपको 1 जुलाई से पहले यह काम कर लेना चाहिए।
स्पेशल एफडी में निवेश का आखिरी मौका
देश के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी लॉन्च किया है। अगर आप भी स्पेशल एफडी में निवेश करके ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं तो आपको समय सीमा के भीतर इसमें निवेश करना होगा। इस स्पेशल एफडी पर 7.05% से 7.7 फीसदी का ब्याज मिलता है।
वहीं, इंडियन बैंक के स्पेशल एफडी में निवेशकों को 7.05 फीसदी से 8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। पंजाब और सिंध बैंक के स्पेशल एफडी में बैंक 7.05 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट ऑफर करती है। इन सभी एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है।