Financial Fraud: नए तरीकों से जालसाज करने लगे हैं फ्रॉड, एक झटके में पहुंच जाती है आपके ATM Card की जानकारी
जालसाजों ने आपको चूना लगाने का नया तरीका निकाला है जहां आप चाहे या ना चाहे आपके एटीएम कार्ड की जानकारी उनको मिल जाती है। आरबीआई के आकंड़ों के अनुसार साल 2021-22 में लोगों को फ्रॉर्ड के माध्यम से 258.61 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 05 May 2023 10:59 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश में हर दिन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलें बढ़ते जा रहे हैं। इसमें कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड की संख्या काफी ज्यादा है। आपने कभी न कभी तो एटीएम मशीन से पैसे जरूर निकालें होंगे और कभी न कभी आपका एटीएम कार्ड भी फंसा होगा।
आज कल फ्रॉर्ड करने वाले आपके आस-पास ही रहते हैं और कुछ ऐसे ही मौके की तलाश में रहते हैं। ज्यादातर जो जालसाज होते हैं वो उन इलाकों में एटीएम को अपना निशाना बनाते हैं जहां भीड़-भाड़ कम हो और एटीएम के बाहर गार्ड ना हो। जालसाज इन्हीं मौके का फायदा उठा कर कार्ड मशीन में एक नकली मशीन डाल कर इसकी क्लोनिंग करते हैं और आपके साथ धोखा धड़ी करते हैं।
आपको इन तरीकों से हो सकता है नुकसान
नए जमाने अब जालसाज नए तरीके के फ्रॉड कर रहे हैं। इसमें कार्ड क्लोनिंग, कार्ड स्किमिंग, कार्ड ट्रेपिंग, केश ट्रेपिंग, शोल्डर सर्फिंग और फिशिंग जैसे नए तकनिक शामिल हैं। इनमें से कार्ड क्लोनिंग का चलन इस वक्त ज्यादा चल रहा है।
कॉर्ड क्लोनिंग में जालसाज एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हैं। मसलन, जिस जगह आप कार्ड डाल कर पैसे निकालते हैं, वहां आपको ठीक वैसा ही एक छोटा मशीन लगा होता है, और जैसे ही आप कार्ड डिटेल्स डालते हैं, वैसे ही आपके कार्ड की सारी जानकारी जालसाजों के पास चली जाती है जिसके बाद आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है।
ऐसे में आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो कोशिश करें कि वो एटीएम बाजार में और भीड़भाड़ वाली जगह पर हो उस एटीएम में गार्ड जरूर हो।