Financial Planning के ये रूल रखेंगे आपको अमीर, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Financial Planning आज के समय में फाइनेंशियल कैपेबल होना बहुत जरूरी है। हम भी अगर सही तरीके से फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो भविष्य में हमें किसी भी तरह के वित्तीय परेशानी का सामना नहीं करना होगा। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे वित्तीय नियमों के बारे में बताते हैं जिनको फॉलो करने के बाद आप फाइनेंशियल तौर पर कैपेबल बन जाएंगे। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 15 Sep 2023 05:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में अगर आप सही जगह पर निवेश करते हैं तो आपका इनकम बढ़ जाता है। आज हर व्यक्ति अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए कई तरह के वित्तीय कदम उठाया है। अगर आप भी वित्तीय योजना बना रहे हैं तो आइए, आज हम आपको वित्तीय नियमों के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं।
खुद पेमेंट करें
आपको हमेशा खुद से ही पेमेंट करना चाहिए। आप इसके लिए अपनी सैलरी का एक फिक्स्ड अमाउंट अपने खर्चों के लिए रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने सैलरी से एक फिक्स्ड अमाउंट अपने खर्चों के लिए निकालते हैं तो आप बाकी बची राशि का इस्तेमाल आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।सेविंग पर ध्यान दें
आपको हमेशा अपनी सेविंग पर ध्यान देना चाहिए। आप अगर हर महीने एक सेविंग अमाउंट फिक्स्ड करते हैं तो ऐसे में आप अपने फाइनेंशियल खर्चों को सही से मैनेज कर सकते हैं। आप अपनी जॉब शुरू करने के बाद ही सेविंग की ओर ध्यान जें। इससे आप अपने भविष्य की जिम्मेदारियों को सही से उठा सकते हैं।ये भी पढ़ें - Financial Freedom के लिए अपनाएं ये 10 तरीके, कभी नहीं होगी पैसों की परेशानी
50-20-30 नियम
फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए हमेशा 50-20-30 नियम को फॉलो करना चाहिए। इस नियम के अनुसार आप अपनी सैलरी का 50 फीसदी घरेलू खर्च , 20 फीसदी सेविंग के लिए और 30 फीसदी अपने शौक के लिए यानी भोजन, सैर-सपाटे के लिए रखना चाहिए। इस नियम को आप अपने उम्र के हिसाब से बदल सकते हैं।
20/4/10 नियम
हम सभी नए कार खरीदने के लिए प्लान करते हैं। अगर आप भी भविष्य में कार खरीदने का सोच रहे हैं या आपने नई कार खरीद ली है तो उसकी ईएमआई सही समय पर भरने के लिए 20/4/10 नियम को फॉलो कर सकते हैं। इस नियम में आप 20 फीसदी राशि का इस्तेमाल डाउन पेमेंट के लिए और 4 का मतलब है कि वर्ष है। वहीं, 10 से आपकी ईएमआई का अर्थ होता है।इमरजेंसी फंड
आपको हमेशा एक इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) का इस्तेमाल करना चाहिए। यह फंड आपके आपात स्थिति में काफी मदद करता है। कई बार आपात स्थिति में हमें पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर हमारे पास यह इमरजेंसी फंड होता है तो यह हमारे लिए काफी मदद करता है। हम अपनी सैलरी का एक हिस्सा इसमें हर महीने डाल सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए एक अलग से सेविंग अकाउंट (Saving Account) भी ओपन कर सकते हैं।लाइफ इंश्योरेंस है जरूरी
आज के समय में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) काफी जरूरी होता है। यह हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए काफी सुरक्षित होता है। आप लाइफ इंश्योरेंस खरीदने के साथ टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) भी खरीद सकते हैं। लाइफ इंश्योरेंस में एक समय के बाद सही रिटर्न मिलता है। आपको लाइफ इंश्योरेंस में हर महीने प्रीमियम देना होता है। ये भी पढ़ें - Financial Tips: पैसे की कभी नहीं होगी कमी, अगर ध्यान रखेंगे ये चार बातेंरिटायरमेंट स्कीम में करें निवेश
हर किसी को रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Scheme) में निवेश करना चाहिए। रिटायरमेंट के बाद इनकम सोर्स को जारी रखने के लिए यह स्कीम काफी जरूरी होता है। आप बैंक और पोस्ट ऑफिस के स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आपको किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले उसके नियम व शर्तों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।