NPA काबू में, लेकिन कृषि क्षेत्र में अभी भी ज्यादा; वित्तीय सेक्टर को भी वैश्विक बनाने की जरूरत: RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जून वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) भारत की आर्थिक और वित्तीय सेहत की सकारात्मक तस्वीर पेश करती है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (SCB) मजबूत स्थिति में हैं सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (GNPA) मार्च 2024 के अंत में 2.8% के बहु-वर्षीय निम्नतम स्तर पर पहुंच गई हैं। मजबूत बैलेंस शीट के समर्थन से बैंक सक्रिय रूप से ऋण दे रहे हैं जिससे आर्थिक गतिविधि को समर्थन मिल रहा है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के बैंकिंग व दूसरे वित्तीय सेक्टर की स्थिति बहुत ही मजबूत दिखाई देती है और आरबीआई गवर्नर डॉ. शक्तिकांत दास का कहना है कि जिस तरह से वैश्विक ग्रोथ में भारतीय इकोनॉमी की धमक बढ़ रही है उसी तरह से भारतीय वित्तीय सेक्टर को भी मजबूत बनाने की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि फंसे कर्जे यानी एनपीए (नान-परफॉर्मिंग एसेट्स) के मामले में स्थिति पूरी तरह से पलटी नजर आती है।
12 वर्षों के न्यूनतम स्तर सकल एनपीए
देश के बैंकिंग सेक्टर का शुद्ध एनपीए कुल अग्रिम के मुकाबले घट कर मार्च, 2024 में 0.6 फीसदी पर आ चुका है। सकल एनपीए का स्तर भी 12 वर्षों के न्यूनतम स्तर 2.5 फीसदी पर आ चुका है। लेकिन इन आंकड़ों के बीच कृषि क्षेत्र में एनपीए का स्तर अभी भी छह फीसदी से ज्यादा बना हुआ है जो देश की इकोनॉमी में बड़ी भूमिका निभाने वाले और बड़ी संख्या में रोजगार देने वाले इस सेक्टर की खराब स्थिति को भी दर्शाता है।
रिजर्व बैंक ने जारी की एफएसआर रिपोर्ट
आरबीआई ने गुरुवार को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) जारी की है। वर्ष 2008-09 के वैश्विक मंदी के बाद हर तीन महीने पर केंद्रीय बैंक यह रिपोर्ट जारी करता है जिसमें वित्तीय सेक्टर की स्थिति की स्थिति का पता चलता है। इसमें बताया गया है कि कृषि सेक्टर में एनपीए देश के बैंकिंग सेक्टर में एनपीए का 29 फीसदी है जबकि उद्योग जगत का हिस्सा 29 फीसदी, सर्विस सेक्टर का 27.3 फीसदी और व्यक्तिगत लोन सेक्टर का 13.9 फीसदी है।कृषि सेक्टर में फंसे कर्ज का स्तर चिंताजनक
दूसरी तरफ कृषि सेक्टर में फंसे कर्ज का स्तर अभी भी 6.2 फीसदी है जो उद्योग जगत के 3.5 फीसदी के तकरीबन दोगुना है। सर्विस सेक्टर में यह स्तर 2.7 और पर्सनल लोन (होम लोन, ऑटो लोन आदि) में 1.2 फीसदी है। अगर सितंबर, 2022 से तुलना की जाए तो अन्य सभी सेक्टरों मे एनपीए का स्तर जितनी तेजी से कम हुआ है उतनी तेजी से कृषि सेक्टर में कम नहीं हुआ है। साथ ही कर्ज के एनपीए में तब्दील होने की स्थिति भी कृषि सेक्टर में खराब है। यह क्यों है, इसके बारे में रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन यह कृषि सेक्टर की स्थिति को बताता है।
यह भी पढ़ें - Air India की ओर से Delhi-London route पर बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स की संख्या, 1 सितंबर से तैनात होंगे नए A350 विमान