भागदौड़ भरी जिंदगी में फुर्सत के पलों को जिएं अपने अंदाज में ‘एमराल्ड गार्डेन’ के साथ
खूबसूरती, सुरक्षा और स्वच्छता के साथ ‘एमरल्डगार्डन’ में जिंदगी है शानदार। अब जिंदगी की भागदौड़ से चुराइए फुर्सत और सुकून के दो पल।
एडवर्टोरियल: मुझे बचपन से ही हरियाली बहुत पसन्द थी, और मैं चाहता था कि मैं जब थक कर घर आऊॅ तो मेरे कमरे की खिडकी से हरियाली दिखाई दे, जिससे मेरा तन-मन शांति और आराम का अनुभव कर सके। पूरा दिन थका देने वाले काम के बाद शाम को जब मैं घर लौटता था तो छोटे से बंद फ्लैट में मेरा दम घुटता था।
मैने अपने आशियाने की जरूरतों को अपने एक दोस्त राकेश से साझा किया जिसे रियल एस्टेट की अच्छी जानकारी थी। तब उसने मुझे ‘एमराल्ड गार्डेन’ के बारे में बताया। ‘एमराल्ड गार्डेन’ के टाउनशिप प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं मेरी जरूरतों पर खरी उतरीं और आज मैं अपने इस नए आशियाने में बहुत खुश हूं।
‘एमराल्ड गार्डेन’ कानपुर की सर्वश्रेष्ठ टाउनशिप है, जो कानपुर के लोगों का लाइफस्टाइल बदलने में एक अहम भूमिका निभा रही है। कानपुर की पॉश स्वरूप नगर लोकेशन में 25 एकड़ में फैले इस अल्ट्रामाॅर्डन टाउनशिप को कानपुर का दिल कहा जाता है। ‘एमराल्ड गार्डेन’ में हर एक चीज खास है जो इसे दूसरे टाउनशिप प्रोजेक्ट्स से उत्तम बनाती है।
हरियाली और खुला एरिया
अगर आपको हरियाली से खास लगाव है तो यहां लगभग 80 प्रतिशत खुले एरिया के साथ हरे-भरे पौधों वाले पार्क का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसके एक तरफ खेत-खलिहान होने की वजह से शुद्ध और स्वच्छ हवा आपके तन-मन को तरोताजा कर देगी। इसी कैम्पस में करीब 1.3 एकड़ में एक सेन्ट्रलपार्क भी है। इस टाउनशिप के हर कमरे में बालकनी है जिससे आपको हरियाली दिखायी देगी।
आपके हर शौक का ख्याल
अगर आप स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो आपको यहां प्रत्येक सुविधा मिलेगी। स्वीमिंग पूल, एयरकंडीशंड ग्लास स्क्वाश कोर्ट व इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, टीटी रूम, बिलियर्ड, बास्केटबॉल जैसे अपने कई फेवरेट गेम्स का मजा ले सकते हैं।
रिलैक्सेशन के लिये कार्ड्स रूम, लाइब्रेरी, बच्चों के लिये झूले व अन्य कई इन्डोर खेल (चेस, कैरम आदि) और खान-पान के लिये रेस्टोरेन्ट व कॉफी शॉप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुये लेटेस्ट मशीनों से फिट जिम व योगा रूम भी हैं।
सुरक्षा का है खास इंतजाम-सुरक्षित कम्यूनिटी
आजकल के समय में सुरक्षा भी सुन्दर आशियाने जितनी ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गयी है। आए दिन बढ़ती आपराधिक घटनाएं किसी से छुपी नही हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुये ‘एमराल्ड गार्डेन’ में सुरक्षा के खास इंतजाम देखने को मिलते हैं। यहां चौबीसों घंटे सिक्योरिटी गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे से इस गेटेड कम्यूनिटी की निगरानी होती है। आग से सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्टर, स्प्रिंक्लर्स, फायर पंप इत्यादि यंत्र लगाए गये हैं।
गंगा का नजारा
‘एमराल्ड गार्डेन’ प्रोजेक्ट में चार 18 व एक 27 मंजिला इमारतें भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल कर के बनाई गई हैं। धूल-मिट्टी रहित स्वच्छ वातावरण के साथ आप यहां से गंगा नदी का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं।
इसके अलावा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुये आपके आशियाने में ही मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। पार्किंग सुविधा, पॉवर बैक-अप, पानी व अन्य जरूरी चीजों की भी सुविधा उपलब्ध है।
किसी ने सही ही कहा है कि ‘चलती का नाम जिंदगी है’। हर इंसान को पूरे दिन में ऐसे फुर्सत के लम्हेें चाहिये होते हैं, जो वो अपनी पसंद के आशियाने में बिताना चाहता है। ऐसे में ‘एमराल्ड गार्डेन’ आपके लिये बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।