Move to Jagran APP

Credit Card का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल तो न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है क्रेडिट प्रोफाइल

Credit Card का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर इसका नकारात्मक असर हो सकता है। इस लेख में हम उन पांच गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पहली बार क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वाले यूजर की ओर से अक्सर की जाती है। आइए जानते हैं विस्तार से... (फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 29 Jul 2023 11:08 AM (IST)
Hero Image
क्रेडिट कार्ड का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में क्रेडिट कार्ड सभी लोगों को आसानी से मिल जाता है। अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो बैंक बिना किसी क्रेडिट स्कोर के भी आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं, लेकिन क्रेडिट मिलने के पहले या दूसरे महीने तक लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण उनका क्रेडिट स्कोर तेजी से नीचे चला जाता है। आज हम उन्हीं गलतियों के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल

कई बार देखा जाता है कि पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग अपनी क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं। इस कारण से उनका क्रेडिट स्कोर तेजी से गिर जाता है। इस कारण से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमेशा क्रेडिट लिमिट का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। इसका फायदा ये होता है। आपका क्रेडिट कार्ड का स्कोर ठीक बना रहा है। आमतौर पर 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।

एटीएम से कैश निकालना

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालते हैं तो इसका असर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर काफी नकारात्मक पड़ता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर तो कम होता है। इसके साथ आपको निकाली गई राशि पर क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से तय की गई ब्याज दर के मुताबिक 50 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज भरना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

क्रेडिट कार्ड लेने के बाद ठीक नहीं लगने पर कई बार लोग इसे बंद करवा देते हैं। इसका आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर नकारात्मक असर होता है। क्रेडिट कार्ड बंद होने से आपकी क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है।

फॉरेन ट्रांजैक्शन न करें

क्रेडिट कार्ड लेने के बाद उसके नियमों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। विदेशों में होने वाले ट्रांजैक्शन पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से मोटी फीस चार्ज की जाती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी फॉरेन ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो सभी नियमों को अच्छे से पढ़ लें।

पूरे बिल का भुगतान न करना

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते समय दो विकल्प - फुल अमाउंट पेमेंट और मिनिमम अमाउंट पेमेंट का विकल्प दिया जाता है। इसमें से आपको फुल अमाउंट पेमेंट पर क्लिक करना चाहिए। इससे आप पूरे बिल का भुगतान हो जाता है और कोई बकाया नहीं रहता है।