Fiscal Deficit Data: बजट अनुमान के 32.6 प्रतिशत पर पहुंचा राजकोषीय घाटा, जानें पूरी डिटेल
Fiscal Deficit Data केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल- अगस्त 2022 की अवधि में राजकोषीय घाटा 541601 करोड़ रुपये रहा है। यह वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का 32.6 प्रतिशत है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 06:29 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक देश का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) निर्धारित किए बजट अनुमान का 32.6 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 31.1 प्रतिशत पर था।
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल- अगस्त 2022 की अवधि तक देश का राजकोषीय घाटा 5,41,601 करोड़ रुपये रहा है। राजकोषीय घाटा किसी भी देश की आय और व्यय के बीच में अंतर को कहा जाता है। राजकोषीय घाटे को बाजार से सरकार की उधारी का एक सूचकांक माना जाता है।
टैक्स कलेक्शन
कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स (CGA) की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार, सरकार की कुल प्राप्तियां 8.48 लाख करोड़ रुपये या फिर वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का 37.2 प्रतिशत है। पिछले साल समान अवधि में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान का 40.9 प्रतिशत था। कर आय 7 लाख करोड़ रुपये रही है, जो कि बजट अनुमान का 36.2 प्रतिशत है।
इस वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक केंद्र सरकार ने अब तक 13.9 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का 35.2 प्रतिशत है।