Fitch Ratings: फिच ने घटाई अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रेटिंग, बढ़ते कर्ज और गिरते गवर्नेंस के स्तर पर जताई चिंता
Latest Fitch Ratings अमेरिकी रेंटिग एजेंसी फिच की ओर से यूएस की क्रेडिट रेटिंग को AAA से डाउनग्रेड कर AA+ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछले 20 साल के दौरान अमेरिका के गवर्नेंस के स्टैंडर्ड में गिरावट देखने को मिली है जिसका असर राजकोषीय और कर्ज के फैसलों पर दिखाई दे रहा है। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 10:18 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Fitch Downgrade US Economy Rating: रेटिंग एजेंसी फिच की ओर से अमेरिका की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) को घटाकर 'AA+' कर दिया गया है और जो कि पहले 'AAA' पर था।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया गया है। फिच की ओर से बताया गया है कि डाउनग्रेड राजकोष में अगले वाले तीन साल में होने वाली गिरावट और सरकार पर बढ़ते कर्ज के कारण की गई है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछले 20 साल के दौरान अमेरिका के गवर्नेंस के स्टैंडर्ड में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर राजकोषीय और कर्ज के फैसलों पर दिखाई दे रहा है।
अमेरिका सरकार ने डाउनग्रेड को बताया खराब
फिच की ओर से किए गए इस डाउनग्रेड को यूएस सरकार की ओर से खराब बताया गया है। इस फैसले ने यूएस अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को अनदेखा किया है। साथ ही कहा गया कि फेडरल कर्ज की सीमा को बढ़ाना एक द्विदलीय समझौता है।अमेरिकी अधिकारियों की ओर से कहा गया कि फिच द्वारा यूएस अर्थव्यवस्था को डाउनग्रेड करने का फैसला आउटडेटेड डाटा के आधार पर लिया गया है।