Financial Work Deadline: साल के अंत तक जरूर निपटा लें ये वित्तीय काम, जनवरी 2024 में हो सकता है नुकसान
Five Financial Work Deadline कुछ दिनों के बाद वर्ष 2024 शुरू होने वाला है। ऐसे में 1 जनवरी 2024 से कई वित्तीय नियमों में बदलाव होंगे। आपको बता दें कि डीमैट अकाउंट यूपीआई आईडी से लेकर कई और वित्तीय कामों की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 है। आइए इन वित्तीय कामों की डेडलाइन के बारे में जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर..
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 25 Dec 2023 09:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नया साल अगले हफ्ते से शुरू होने वाला है। 1 जनवरी 2024 से कई नए वित्तीय नियम लागू होंगे। वहीं, 31 दिसंबर 2023 से की वित्तीय कामों की डेडलाइन है। अगर आपने दिसंबर में यह वित्तीय कामों को पूरा नहीं किया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको यह वित्तीय कामों को तुरंत पूरा कर लेना चाहिए।
रिटर्न फाइल
आईटीआर (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। अगर 31 दिसंबर 2023 तक रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो जनवरी में आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकता है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2023 तक रिटर्न फाइल करने के लिए आपको पेनल्टी का भुगतान करना होगा। 1 जनवरी के बाद आपको रिटर्न फाइल करने में ज्यादा जुर्माना का भुगतान करना पड़ सकता है।यह भी पढ़ें- Christmas 2023: Secret Santa बन कर अपनों को दें खुशी, ये टॉप फाइनेंशियल गिफ्ट देंगे पक्की सिक्योरिटी
यूपीआई आईडी
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने कई यूपीआई आईडी (UPI ID) को बंद करने का फैसला लिया है। यूपीआई आईडी बेस्ड ऐप (पेटीएम, गूगल पे, फोन पे) में वह सब आई-डी बंद हो जाएंगी जिनका इस्तेमाल एक साल से नहीं किया गया है। अगर आपके पास भी इसी यूपीआई-आईडी है तो आपको तुरंत ट्रांजेक्शन कर लेना चाहिए।