बढ़ने लगे Flight Ticket के दाम, क्रिसमस और न्यू ईयर में छुट्टियों की कर रहे हैं प्लानिंग तो अभी बुक कर लें टिकट
Flight Ticket Price Hike नए साल में कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जल्दी फ्लाइट की टिकट बुक कर लें। छुट्टियों के नजदीक आते ही इनकी कीमतें बढ़ने लगेंगी। चलिए जानते हैं कि 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक क्या रहेंगे हवाई टिकट के दाम।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 09:57 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Flight Tickets: साल का अंतिम महीना दिसंबर क्रिसमस और नया साल एक साथ लाता है। लगातार छुट्टियां मिलती हैं तो ज्यादातर लोगों का प्रोग्राम बाहर घूमने के लिए बन ही जाता है। लेकिन कई बार केवल प्लान बनाना ही काफी नहीं होता। छुट्टियों में कहीं जाना हो तो सबसे पहले ख्याल आता है फ्लाइट की टिकटों का। भारी डिमांड होने की वजह से ऐसे समय में एक तो टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और अगर टिकट मिलते भी हैं तो कीमतें ज्यादा होने की उम्मीद रहती है।
अगर आप भी इस दौरान कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले अपने शहर के हवाई किराये के बारे में जान लें। साथ ही अगर टिकट बुक करना है तो ये काम अभी कर लें, क्योंकि किराए अब भी काफी नियंत्रण में हैं, लेकिन जैसे-जैसे छुट्टियां नजदीक आएंगी, कंपनियां फ्लाइट्स की कीमत बढ़ती जाएंगी।
दिल्ली से लखनऊ, भोपाल समेत अन्य शहरों का हवाई किराया
क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले 24 दिसंबर को दिल्ली से लखनऊ तक का किराया 3,015 रुपये चल रहा है, जबकि 01 जनवरी, 2023 को यह किराया 3,017 रुपये है।
इसी तरह दिल्ली से पटना तक का किराया 24 दिसंबर, 2022 को 6,262 रुपये है, जो कि 01 जनवरी, 2023 को 5,115 रुपये हो जाएगा। दिल्ली से भोपाल जाने की सोच रहे हैं तो 24 दिसंबर को आपको एक फ्लाइट टिकट के लिए 4,274 रुपये देने होंगे, जो 01 जनवरी 2023 तक समान रेट में आएंगे।
दिल्ली से कोलकाता जाने वाले लोगों के लिए 24 दिसंबर को हवाई किराया 8,159 रुपये हैं जो कि 01 जनवरी 2023 तक कम होकर 8,082 रुपये हो जाएगा।
आपको बता दें कि टिकटों के दाम अभी कम हैं, लेकिन जैसे-जैसे क्रिसमस और नया साल करीब आते जाएंगे, कीमतें बढ़ सकती हैं।