Coronavirus: Flipkart, Amazon Pantry ने अस्थायी तौर पर बंद की सेवाएं, लॉकडाउन की वजह से किया निर्णय
Amazon Indias Pantry ने वेब पेज पर एक नोट में कहा है प्रिय ग्राहक अभूतपूर्व परिस्थितियों में आपके शहर में Amazon Pantry की सर्विस उपलब्ध नहीं रहेगी। हम जल्द लौटेंगे।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Thu, 26 Mar 2020 07:13 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Walmart के स्वामित्व वाली Flipkart और Amazon India's Pantry ने भारत में अपने ऑपरेशन्स को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है। देश में कोरोनावायरस को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन होने के बाद कंपनियों ने ये ऐलान किया है। E-commerce प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ सप्ताह में ऑर्ड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लोग बड़े पैमाने पर घरेलू राशन के सामान और राउटर-केबल जैसे ऑफिस के सामान का आर्डर कर रहे थे। Flipkart ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ''कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से 24 मार्च को घोषित 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन में हम अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित कर रहे हैं।''
Flipkart ने कहा, ''हम आपकी सेवा में जल्द-से-जल्द लौटेंगे।'' इसी तरह Amazon India's Pantry ने वेब पेज पर एक नोट में कहा है, ''प्रिय ग्राहक, अभूतपूर्व परिस्थितियों में आपके शहर में Amazon Pantry की सर्विस उपलब्ध नहीं रहेगी। हम जल्द लौटेंगे।''
Snapdeal के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी जरूरी सामग्रियों की डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रवार काम कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, ''हम केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर ई-कॉमर्स ऑपरेशन्स के सुचारू संचालन के लिए काम कर रहे हैं।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा मंगलवार को की। देश में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 560 के ऊपर पहुंच चुकी है।
Amazon India ने मंगलवार को कहा था कि वह कम जरूरी सामानों का ऑर्डर लेना कुछ समय के लिए बंद कर रहा है। कंपनी ने घरेलू जरूरत के सामान, हाइजिन से जुड़े सामान और अन्य प्राथमिकता वाले उत्पादों की डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। Amazon India और Milkbasket जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने ग्राहकों तक जरूरी सामान पहुंचाने में दिक्कत पेश आ रही है।